ब्रेड चीजी  कटलेट(bread cheeze cutlet recepi in hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#auguststar
#30
कटलेट एक बहुत जल्दी बनने वाला नास्ता है. इसको हम ब्रेकफास्ट या इवनिंग स्नैक्स मे बना सकते। कटलेट को सभी अलग अलग तरीके से बनाते, लेकिन मैंने इसमें चीज़ डालकर बनाया है। ये बहुत ही आसानी से और फ़टाफ़ट बनने वाला स्नैक्स है। ये बच्चों और बडो सभी कि पसंद है.।इनको किसी मेहमान के अचानक आ जाने पर हम फ़टाफ़ट बनाकर चाय के साथ सर्व करके अपनी वाहवाही लूट सकते। 😊

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
1लोगो के लिए
  1. 2 नंगआलू उबले हुए
  2. 4 नंगब्रेड
  3. 3 चम्मचकद्दूकस कि हुईं चीज़
  4. 2 चम्मचबारीक़ कटा हरा धनिया
  5. 2 पीसहरी मिर्च कटी हुईं
  6. 1 चम्मचअदरक कसा हुआ
  7. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  10. स्वादानुसारनमक
  11. तेल तलने के लिए
  12. 4 चम्मचसूजी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    ब्रेड चीजी कटलेट को बनाने के लिए उबले हुए आलू को छीलकर मसाला लेंगे, और ब्रेड को पानी मे डिप करके हाँथ से निचोड़ लेंगे और मसलकर आलू के साथ मिक्स कर देंगे.

  2. 2

    अब हम इस आलू और ब्रेड मे हरा धनिया, हरी मिर्च, लालमिर्च पाउडर, नमक, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, को डालकर सभी को आपस मे अच्छे से मिला देंगे।अब हम कद्दूकस कि हुईं चीज़ को भी इसमें डालकर मिक्स कर लेंगे.और एक डो जैसा बना लेंगे।

  3. 3

    अब हम अपने मनचाहे शेप मे कटलेट बना लेंगे। मैंने ओवेल शेप मे कटलेट बनाये है। फिर इनको सूजी मे ऐसे ही लपेट लेंगे। इससे ये बहुत ही कुरकुरे बनते।और तलने के बाद देखने मे भी बहुत सुन्दर लगते।

  4. 4

    अब हम कढ़ाई मे तेल डालकर गैस मे गरम होने रखेंगे, तेल के गरम होते ही हम कटलेट को मीडियम से हाई आंच मे सेंक लेंगे. इनके गोल्डन ब्राउन होते ही हम इनको प्लेट मे निकाल लेंगे. ये बहुत जल्दी सिक जाते।

  5. 5

    अब हमारे कटलेट बनकर तैयार है इनको हम गरमागरम कटलेट को टमाटर सॉस और ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर सकते। साथ मे चाय हो तो फिर क्या कहना, इसका स्वाद दोगुना हो जायेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes