रेस्टोरेंट स्टाइल शाही मलाई कोफ़्ता

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#Sep
#pyaz
मलाई कोफ्ता खाने के लिए हम रेस्टोरेंट जाते हैं वहां पर बहुत कम और बहुत महंगा मिलता है इसलिए मन भर कर नहीं खा पाते तो आज इसलिए बहुत ही आसान तरीके से घर पर ही बनाए एक दम रेस्टोरेंट स्टाइल शाही मलाई कोफ्ता.....

रेस्टोरेंट स्टाइल शाही मलाई कोफ़्ता

#Sep
#pyaz
मलाई कोफ्ता खाने के लिए हम रेस्टोरेंट जाते हैं वहां पर बहुत कम और बहुत महंगा मिलता है इसलिए मन भर कर नहीं खा पाते तो आज इसलिए बहुत ही आसान तरीके से घर पर ही बनाए एक दम रेस्टोरेंट स्टाइल शाही मलाई कोफ्ता.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
5-6 लोग
  1. कोफ्तों के लिए-
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 4 चम्मचमैदा
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 8-10काजू कटे हुए
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  11. ग्रेवी के लिए-
  12. 3प्याज़
  13. 4टमाटर
  14. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 टेबल स्पूनक्रीम या मलाई
  17. 10-15काजू।
  18. 4 टेबल स्पूनतेल
  19. 1 टेबल स्पूनबटर
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 2छोटी इलायची
  23. 2लौंग
  24. 5काली मिर्च
  25. 1 चम्मचजीरा
  26. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  27. 1तेज पत्ता
  28. 1 छोटासा टूकड़ा दाल चीनी

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में पनीर को कद्दूकस कर लें अब उसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, काजू और 2 चम्मच मैदा डालकर मिक्स कर लें और छोटे छोटे गोले बना लें।

  2. 2

    अब बचे हुए मैदे में इन गोलो को एक बार घुमा ले और एक्स्ट्रा मैदा हटा दें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें इन्हे फ्राई सुनहरा होने तक तलें।

  3. 3

    अब एक पैन में 2 टेबल स्पून तेल लेकर गर्म करें उसमें जीरा, इलायची, लौंग, तेज पत्ता, दाल चीनी का टुकड़ा, काली मिर्च डाले और फिर प्याज़ और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें। उसके बाद टमाटर और काजू डाले 2-3 टेबल स्पून पानी डालकर ढक दें और 2-3 मिनट पकने दें। जब यह पक जाए तो मिक्सी में बारीक पीस लें।

  4. 4

    अब एक पैन लें उसमें बचा हुए तेल और बटर डाले फिर उसमे पीसा हुआ पेस्ट छानकर डाल दें और फिर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर धनिया पाउडर और नमक डालकर मिला लें। अब इसमें क्रीम डाले और 2 मिनट लॉ फ्लेम पर पकने दें।

  5. 5

    अब 1 कप पानी डालकर ढक दें और 5 मिनट पकने दें फिर कसूरी मेथी को हाथ से क्रश करके डाल दें फिर गैस बंद कर दें। जब सब्जी सर्व करनी हो तब ग्रेवी को गर्म करें और उसमें कोफ्ते दाल लें।(यदि हम पहले ही कोफ्ते डाल देंगे तो कुछ समय में ही कोफ्ते सारी ग्रेवी पी जाएंगे और सब्जी बहुत गाड़ी हो जाएगी।)

  6. 6

    रेडी हैं हमारे शाही मलाई कोफ्ता, आप इन्हे रोटी, पराठा, नान के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes