अदरक, लहसुन व मिर्च का अचार

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

यह मिक्स अचार हर तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभ प्रद है। हृदय रोग में भी बेहद फायदेमंद है।इस अचार में लहसुन, अदरक व मिर्च कच्चे ही रखें हैं जिससे इनकी गुणवत्ता और बढ़ गई।सरसों का तेल में बनाया यह अचार बहुत चटपटा है।
#Sap
#AL

अदरक, लहसुन व मिर्च का अचार

यह मिक्स अचार हर तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभ प्रद है। हृदय रोग में भी बेहद फायदेमंद है।इस अचार में लहसुन, अदरक व मिर्च कच्चे ही रखें हैं जिससे इनकी गुणवत्ता और बढ़ गई।सरसों का तेल में बनाया यह अचार बहुत चटपटा है।
#Sap
#AL

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4लोग
  1. 1बाउल कटा हुआ अदरक
  2. 4हरी मिर्च
  3. 20कली लहसुन की
  4. 1-1/2 चम्मचनमक
  5. 1-1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 1-1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचमेथी दाना
  10. 1 चम्मचसौंफ
  11. 1/4 चम्मचकलौंजी
  12. 1 चम्मचराईदाल
  13. 3 चम्मचसिरका
  14. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    अदरक और मिर्च को साफ धोकर पौंछ कर काट लें।थोड़ी देर धूप में रखें।लहसुन भी छिल लें।

  2. 2

    मेथी दाना, सौंफ,राईदाल को मिक्सी में दरदरा करें।अचार का सारा सूखा मसाला एक बाउल में मिला लें।

  3. 3

    कड़ाही में 2बड़े चम्मच सरसों का तेल गर्म करें।वापिस थोड़ा ठंडा करके लहसुन, अदरक,मिर्ची. व बाउल वाला अचार मसाला डाल कर अच्छे से मिला लें।

  4. 4

    अचार को और ठंडा करके कांच के जार में भरे और ऊपर से सिरका मिलाएं।दो दिन बाद जरूरत हो तो और तेल डालें।अचार खाने के लिए तैयार हो जाता है ।दाल व परांठे के साथ खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes