बाजरी के चमचमीये (bajri ke chamchamiye recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#st2
शर्दियों का मोसम आते ही बाजरी,मकई खाने का मन करता है।ठंडी के मौसम में यह कहा जाता है कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।ठंड में यह खाना चाहिए।आज मैंने बाजारी के चमचमीये बनाये है।बहुत टेस्टी लगते है।यह गुजरात की पारंपरिक डिश है।जो बहुत ही प्रसिद्ध है।

बाजरी के चमचमीये (bajri ke chamchamiye recipe in Hindi)

#st2
शर्दियों का मोसम आते ही बाजरी,मकई खाने का मन करता है।ठंडी के मौसम में यह कहा जाता है कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।ठंड में यह खाना चाहिए।आज मैंने बाजारी के चमचमीये बनाये है।बहुत टेस्टी लगते है।यह गुजरात की पारंपरिक डिश है।जो बहुत ही प्रसिद्ध है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपबाजरी का आटा
  2. 1/2 कपमेथी की भाजी
  3. 1/2 कपहरा धनिया
  4. 1 चम्मचतिल
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मच अदरक मिर्च की पेस्ट
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 कपबटर मिल्क
  9. 1/8 चम्मचसोडा
  10. 1/2 कपपानी
  11. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में बजरी का आटा डाले।अब मेथी की भाजी,हरा धनिया कटा हुआ डाले।

  2. 2

    अब नमक,अदरक मिर्च की पेस्ट,तिल,जीरा,बटर मिल्क डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।अब हल्दी डाले।मिलाये।

  3. 3

    अब 10 से 15 मिनट तक रेस्ट दे।

  4. 4

    अब तवे को गर्म करें।अब थोड़े से तिल डाले।गर्म होने पर चमचे से घोल डाले।अब थोड़ा सा गोल करते हुए फैलाये।अब तेल दोनों तरफ़ डालकर सेके।

  5. 5

    बाजरी के चमचमीये बनकर तैयार है।आप चटनी, सॉस के साथ आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes