पिंक उपमा (pink Upma recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#LAAL
यह उपमा मैने पहली बार ट्राय किया और यकिन मानिए बहुत ही स्वादिष्ट बना।।अगर आपके बच्चे भी चुकंदर खाना पसंद नहीं करते तो उनको जरुर बनाकर खिलाईए। इससे हीमोग्लोबिन बढे़गा और स्किन भी ग्लो करती है।
सुबह की भागदौड़ का परफैक्ट ब्रेकफास्ट है

पिंक उपमा (pink Upma recipe in Hindi)

#LAAL
यह उपमा मैने पहली बार ट्राय किया और यकिन मानिए बहुत ही स्वादिष्ट बना।।अगर आपके बच्चे भी चुकंदर खाना पसंद नहीं करते तो उनको जरुर बनाकर खिलाईए। इससे हीमोग्लोबिन बढे़गा और स्किन भी ग्लो करती है।
सुबह की भागदौड़ का परफैक्ट ब्रेकफास्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1चुकंदर
  3. 1प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1छोटी गाजर घिसी हुई
  6. 1टमाटर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चमचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 8-10करी पत्ते
  11. 1 चमचराई
  12. 1/2 चमचमैगी मसाला
  13. 1नींबू
  14. 2 चमचघी
  15. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी को सूखा भुनेंगे,फिर इसको निकाल लेंगे।

  2. 2

    अभी इसी कढाई में घी डालेंगे राई और करी पत्ते डालकर कटा हुआ प्याज़ डालकर भुनेंगे

  3. 3

    गाजर और चुकंदर को घिस लेंगे आप चाहे तो चुकंदर का रस निकाल कर डाले या पुरा घिसा हुआ भी डाल सकते है। अभी गाजर और चुकंदर भी डाल देंगे।

  4. 4

    इसको भुनेंगे फिर इसमें टमाटर डालकर मसाले और नमक भी डालेंगे कुछ देर बाद सूजी डालकर मिलाएंगे फिर पानी डालेंगे और कुछ देर धीमी आँच पर पकाएंगे। उपर से नींबू का रस डालेंगे। तैयार है गरमा गरम पिंक उपमा। धन्यवाद

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes