क्रिस्पी रवा डोसा (crispy rava dosa recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#box
#b

क्रिस्पी रवा डोसा बहुत ही जल्दी बनने वाला हेल्दी ओर टेस्टी नास्ता है। इसे एक बार जरूर ट्राय करे।

क्रिस्पी रवा डोसा (crispy rava dosa recipe in hindi)

#box
#b

क्रिस्पी रवा डोसा बहुत ही जल्दी बनने वाला हेल्दी ओर टेस्टी नास्ता है। इसे एक बार जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपसूजी
  2. 1/2 कपचावल का आटा
  3. 2 छोटी चम्मचमैदा
  4. 2 छोटी चम्मचबेसन
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1 छोटी चम्मचकरी पत्ता बारीक कटा
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटा
  9. 1 इंचअदरक कद्दूकस की हुई
  10. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारतेल
  13. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी, चावल का आटा,मैदा,बेसन सारे मसाले ओर दही डालेंगे।

  2. 2

    2 कप पानी मिक्स कर 1/2 घंटे के लिए ढक कर रख देंगे।

  3. 3

    1/2 घंटे के बाद घोल में 1 कप पानी और मिक्स कर पतला घोल तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    अब गैस पर तवा रखेंगे। तवा जब अच्छी तरह गर्म हो जाय तवे पर हल्का सा तेल डाल कर गीले कपड़े से पोछ लेंगे। अब 1 बड़ीचम्मचघोल तवे पर थोड़ी ऊपर से तेज आंच पर धीरे - धीरे कर गोल शेप में डालेंगे। अब आंच धीमी कर चारो तरफ तेल डालेंगे।

  5. 5

    दोनो तरफ से तेल डालकर गुलाबी शेक लेंगे।

  6. 6

    आपका स्वादिस्ट क्रिस्पी रवा डोसा तैयार है। आप इसे नारियल चटनी या किसी भी चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes