दाल पकवान (Dal Pakwan recipe in hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

#March2

दाल पकवान एक सिंधी डीश है।सिंधी घरों में इसे सुबह के नाश्ते में सर्व किया जाता है।लेकिन ये डीश ऐसी है कि आप इसे पूरे दिन में कभी भी एन्जॉय कर सकते है।आइए बनाते है दाल पकवान।

दाल पकवान (Dal Pakwan recipe in hindi)

#March2

दाल पकवान एक सिंधी डीश है।सिंधी घरों में इसे सुबह के नाश्ते में सर्व किया जाता है।लेकिन ये डीश ऐसी है कि आप इसे पूरे दिन में कभी भी एन्जॉय कर सकते है।आइए बनाते है दाल पकवान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
६ सर्विंग
  1. दाल बनाने के लिए
  2. 1 कपचनादाल 2 घंटा भिगोई हुई
  3. 1/4 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 टेबल स्पूनघी
  6. 1/2 टेबल स्पूनजीरा
  7. चुटकीहींग
  8. 5-6कड़ी पत्ते
  9. 2हरी मिर्च लंबे टुकड़े की हुई
  10. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 टेबल स्पूनगरम मसाला
  12. 1/2 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर
  13. पकवान बनाने के लिए
  14. 2 कपमैदा
  15. 2 टेबल स्पूनघी
  16. 1 टेबल स्पूनजीरा
  17. 1/4 कपदूध
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारपकवान तलने के लिए तेल
  20. दाल पकवान सर्व करने के लिए
  21. 3/4 कपहरी चटनी
  22. 3/4 कपखजूर इमली की मीठी चटनी
  23. 1मीडियम प्याज़ बारीक कटा हुआ
  24. 1/2 कपबारीक कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    भीगोई हुई दाल में से पूरा पानी निकाल दे।इसमें डेढ़ कप पानी,हल्दी पाउडर और नमक डालकर ३ व्हीसल आने तक प्रेशर कुक कर ले।

  2. 2

    घी गरम करे।जीरा डाले।जीरा लाल होने पर कड़ी पत्ता और हरी मिर्च डाले।हींग,गरम मसाला और अमचूर पाउडर डाले।लाल मिर्च पाउडर डालकर उबली हुई डाल डाले।जरूरत लगे तो थोड़ा नमक डाले।अच्छे से मिक्स करे। दाल तैयार ।

  3. 3

    पकवान बनाने की सारी सामग्री मिक्स करे।थोड़ा थोड़ा करके पानी डाले और थोड़ा सख्त आटा गूंथ ले।पकवान जिस साइज़ के बनाने हो उस हिसाब से आटे के समान भाग कर ले।एक भाग से रोटी जैसा बेल ले। फॉर्क से पूरे पकवान पे छेद कर ले ताकि तलते समय ये फूले नहीं।अब इसे गरम तेल में मीडियम आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल ले। ऐसे ही सारे पकवान तल के तैयार करे।पकवान तैयार।

  4. 4

    सर्व करने के लिए दाल को थोड़ा गरम करे।एक पकवान ले।इस पर थोड़ी दाल स्प्रेड करे।इस पर दोनों चटनी डाले।ऊपर प्याज़ और हरा धनिया डाले और तुरंत ही सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes