तरबूज मोजीटो (tarbuj mojito recipe in Hindi)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#HN
#sh
#ma
गर्मी में बहुत लाभदायक और ठंडक देने वाला है
यह तरबूज मोजीतो।
एक बार इस तरह से बनाइए तो बार-बार
बनाएंगे यह मेरी गारंटी है।
ठंडा ठंडा कूल कूल

तरबूज मोजीटो (tarbuj mojito recipe in Hindi)

#HN
#sh
#ma
गर्मी में बहुत लाभदायक और ठंडक देने वाला है
यह तरबूज मोजीतो।
एक बार इस तरह से बनाइए तो बार-बार
बनाएंगे यह मेरी गारंटी है।
ठंडा ठंडा कूल कूल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीतरबूज के टुकड़े
  2. 6-7बर्फ के टुकड़े
  3. 1नींबू
  4. 8-10पुदीने के पत्ते
  5. 1गिलास सोडा वाटर अथवा स्प्राइट
  6. 1 चम्मचशुगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक तरबूज ले।

  2. 2

    अब छे अच्छे से धो डालें।

  3. 3

    आप उसे काटकर अच्छे से टुकड़े करें।

  4. 4

    अब उसे फ्रीजर में 2 घंटे तक रख दे।

  5. 5

    अब हमारा आईज तरबूज तैयार हो गया है।

  6. 6

    अब उसे फ्रीजर से बाहर निकाल दे।

  7. 7

    और उससे एक कांच के गिलास में सात से आठ टुकड़े डालें।

  8. 8

    अब उसमें छोटे-छोटे नींबू के तीन से चार टुकड़े डालें।

  9. 9

    और पुदीने के छह से सात पत्ते डालें।

  10. 10

    अब उसे अच्छे से कद्दूकस करें।

  11. 11

    अब उसमें तीन से चार आइस क्यूब डालें।

  12. 12

    एक चम्मच चीनी डालें।

  13. 13

    अब उसमें तीन से चार नींबू के टुकड़े डालें।

  14. 14

    अब उसमेंसोडा वॉटर अथवा तो स्प्राइट डालें।

  15. 15

    अब उसमें पुदीने के तीन चार पत्ते डालो।

  16. 16

    अब आप तरबूज के तीन चार टुकड़े डाल सकते हैं।

  17. 17

    अब उसे स्ट्रॉ की मदद से अच्छे से हीलाइए। तीन से चार आइस क्यूब डालें।

  18. 18

    तरबूज में से एक गोल चम्मच की मदद से तीन से चार गोला निकाल दे।

  19. 19

    छोटी स्ट्रो अथवा तो टूथपिक में वह गोले लगाकर उससे आप गार्निशिंग कर सकते हैं।

  20. 20

    और लेमन स्लाइस और तरबूज से गिलास के बॉर्डर पर डेकोरेट कर सकते हैं।

  21. 21

    अब हमारा तरबूज मोजीतो तैयार है

  22. 22

    अगर आप स्प्राइट का उपयोग करते हैं तो चीनी डालने की जरूरत नहीं है।

  23. 23

    और अगर आप सोडा वोटर डालते हैं तो स्वादानुसार चीनी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes