मीठी पापड़ी (meethi papdi recipe in Hindi)

kalpana trivedi
kalpana trivedi @cook_30796069
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
  1. 11/2 कप आटा
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1 कपगुड़
  4. 1 चम्मचसफेद तिल
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    गुड को आधा कप पानी में अच्छे से मिला दे

  2. 2

    आटे में दो चम्मच घी और तिल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें

  3. 3

    अब गुड वाला पानी आटे में डालकर आटे को पूड़ी के आटे की तरह गूथ लेंगे अगर पानी की जरूरत हो तो जरूरत के हिसाब से ले ले

  4. 4

    गूथे हुए आटे को ढककर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें

  5. 5

    हम उसके दो बड़े पेड़े बनाकर उनको बेल लेंगे और अपने मनपसंद आकार में उनको काट लेंगे

  6. 6

    कढ़ाई में तेल डालेंगे और गैस पर चढ़ा देंगे

  7. 7

    जब तेल अच्छा गरम हो जाए तब आचं को मीडियम करके बेली हुई मठरी को डालकर कुरकुरा और लाल शेक कर निकाल लेंगे

  8. 8

    हमारी मीठी मठरी बनकर तैयार हो गई है कंटेनर में भर ले और 15 से 20 दिन आराम से खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalpana trivedi
kalpana trivedi @cook_30796069
पर

Similar Recipes