इंस्टेंट आम कलाकंद (instant aam kalakand recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#mys #b
#dudh
आम कलाकन्द जो कि दूध आम और चीनी है तो मिनटो में आसानी से बन जाता है यह आम कलाकन्द ना केवल मुँह में पिघला देता है साथ ही आम के स्वाद का मजा दुगना कर देता है

इंस्टेंट आम कलाकंद (instant aam kalakand recipe in Hindi)

#mys #b
#dudh
आम कलाकन्द जो कि दूध आम और चीनी है तो मिनटो में आसानी से बन जाता है यह आम कलाकन्द ना केवल मुँह में पिघला देता है साथ ही आम के स्वाद का मजा दुगना कर देता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 किलोफूल क्रीम दूध
  2. 1पके आम का पल्प
  3. 1/2छोटे चम्मच इलायची पाउडर
  4. 3 बड़े चम्मचचीनी
  5. 2बूँद नींबू का रस
  6. 5-6पिस्ता बारीक कटा हुआ
  7. 1/2छोटे चम्मच घी प्लेट ग्रीस करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गैस चालू करके एक कढ़ाई में दूध गर्म करे दूध को गाढ़ा करे

  2. 2

    आम को छील कर काट कर आम का पल्प बना ले

  3. 3

    दूध गाढ़ा होने पर आम का पल्प डाले और इसे लगातार चलाते रहे अगर दूध नही फटता तो नीम्बू का रस मिला दे अब दूध और आम के मिश्रण को लगातार चलाते हुए पकाये ताकि जले नही 10 से15 मिनट तक पकाये ताकि दूध का पानी कम हो जाये

  4. 4

    जब देखे मिश्रण में पानी कम हो गया इस स्टेज पर इलायची पाउडर डाल और चीनी डाल दें चीनी से निकलने वाले पानी को कम करने के लिए धीमी आंच पर पकाये जब पानी पूरी तरह कम हो जाये तो गैस बंद कर दे घी लगी प्लेट में कलाकन्द को डाल कर पिस्ता डाल कर सेट कर ले 2 घंटे में ये सेट हो जायेगा

  5. 5
  6. 6

    इंस्टेंट आम कलाकन्द सेट होने पर टुकड़ो में काट कर सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से पिस्ता से गार्निश करे ये समर स्पेशल इंस्टेंट आम कलाकन्द तैयार !!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes