कसूरी मेथी पराठा (Kasoori methi paratha recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#gr
#aug
कसूरी मेथी खाने का स्वाद ही बल्कि इसका प्रयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है हर घर में किचन के सामान में कसूरी मेथी जरूर होती है इसकी खास बात यह इसके पौधे से लेकर बीज तक का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बड़ाने का काम करता है कसूरी मेथी खाने की खुशबू को बड़ाने का काम आती है यह बात अधिकतर लौंग जानते है क्या आप भी जानते है की कसूरी मेथी हमारी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही है

कसूरी मेथी पराठा (Kasoori methi paratha recipe in hindi)

#gr
#aug
कसूरी मेथी खाने का स्वाद ही बल्कि इसका प्रयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है हर घर में किचन के सामान में कसूरी मेथी जरूर होती है इसकी खास बात यह इसके पौधे से लेकर बीज तक का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बड़ाने का काम करता है कसूरी मेथी खाने की खुशबू को बड़ाने का काम आती है यह बात अधिकतर लौंग जानते है क्या आप भी जानते है की कसूरी मेथी हमारी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 स्पूनअजवाइन
  4. 1/2 कपकसूरी मेथी
  5. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 स्पूनगरम मसाला
  7. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  8. आवश्कता अनुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कसूरी मेथी पराठा बनाने के लिए एक बाउल में आटा डाले कसूरी मेथी,ऑयल,नमक,लाल मिर्च,अजवाइन, धनिया पाउडर,गरम मसाला मिला दे और सॉफ्ट डो तैयार कर ले

  2. 2

    आटे को 15,20 मिनट ढक कर रख दे आटे की लोई बनाए गोल रोटी बना ले रोटी में देसी घी लगा कर गोल पराठा बना ले

  3. 3

    गैस पर तवा रखे गरम कर देसी घी लगाए और पराठा को तवे पर डाले दोनो तरफ देसी घी लगाए गोल्डन ब्राउन होने तक परांठे को मीडियम आंच पर शेक ले

  4. 4

    परांठे पर देसी घी लगा कर सर्व करे कसूरी मेथी पराठा तैयार है

  5. 5

    औषधिय गुणों से भरपूर कसूरी मेथी पराठा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes