दीपावली स्पेशल थाली (Deepawali special thali recipe in Hindi)

#du2021
दीपावली जगमग रोशनी का त्योहार हैं ,जिसे बहुत हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता हैं.साल भर सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है और इस त्योहार पर हम सभी तरह- तरह के पारंपरिक पकवान बनाते हैं.
वस्तुतः यह दीपावली स्पेशल थाली हमारी परंपराओं का संवहन करती है. इसमें दीपावली पर बनने वाली प्रमुख सब्जी #जिमीकंद भी शामिल है. जिमीकंद की सब्जी के अतिरिक्त, मटर पनीर की सब्जी, कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी, आलू की ड्राई सब्जी, बूंदी रायता , पुलाव, सलाद, कचौड़ी और मीठे में चावल पिस्ता खीर सम्मिलित हैं|
दीपावली स्पेशल थाली (Deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021
दीपावली जगमग रोशनी का त्योहार हैं ,जिसे बहुत हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता हैं.साल भर सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है और इस त्योहार पर हम सभी तरह- तरह के पारंपरिक पकवान बनाते हैं.
वस्तुतः यह दीपावली स्पेशल थाली हमारी परंपराओं का संवहन करती है. इसमें दीपावली पर बनने वाली प्रमुख सब्जी #जिमीकंद भी शामिल है. जिमीकंद की सब्जी के अतिरिक्त, मटर पनीर की सब्जी, कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी, आलू की ड्राई सब्जी, बूंदी रायता , पुलाव, सलाद, कचौड़ी और मीठे में चावल पिस्ता खीर सम्मिलित हैं|
कुकिंग निर्देश
- 1
जिमीकंद/ सूरन/ओल की सब्जी••••••
जिमीकंद की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले हाथों में ऑयल लगा कर सूरन को चित्रानुसार टुकडों में काट ले.बिना तेल लगे हाथों से यदि आप सूरन को काटते हैं, तो आपके हाथों में खजुलाहट हो सकती हैं, इसलिए हाथों में तेल लगाकर ही काटे.अब कुकर में हल्दी, नमक और 1 छोटा चम्मच ऑयल डालकर 1 सीटी लगा ले.ठंडा होने पर चित्र अनुसार छोटे पीस में जिमीकंद को काट सकते हैं. - 2
अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर ले और उसमें जिमीकंद को हल्का गोल्डन होने तक डीप फ्राई कर ले.
- 3
3 छोटे चम्मच ऑयल छोड़कर बाकी ऑयल निकाल लें फिर हींग और जीरा का तड़का दे.अब टमाटर,प्याज,अदरक के पिसे पेस्ट को डालकर तेल रिलीज होने तक भून ले.अब फेटी हुई दही डालकर बराबर चलाते हुए पकाएं.
- 4
अब बताए हुए सभी मसाले, हल्दी,नमक आदि डालकर किनारों से तेल छूटने तक अच्छी तरह पकाएं फिर डीप फ्राई किए हुए जिमीकंद को डाल दें.
- 5
अब जरूरत के अनुसार पानी डालें और कवर करके 3 से 4 मिनट तक पकाएं फिर बारीक कटी हरी धनिया स्प्रिंकल कर दें. जिमीकंद की चटपटी सब्जी तैयार है.
- 6
कद्दू की सब्जी ••••••
सबसे पहले कद्दू, प्याज, अदरक और हरी मिर्च को काट ले. कढ़ाई को गर्मकर हींग और पंचफोरन का छौंक दें फिर बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक और प्याज़ बारी- बारी से डालकर भुन लें. अब कटे हुए कद्दू को कढ़ाई में डालकर पकाएं. बीच-बीच में चलाते भी रहे. - 7
4 से 5 मिनट के बाद जब कद्दू थोड़े नरम हो जाए तब सूखी धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, चिली फ्लेक्सऔर नमक आदि डाले और पकाएं. जब कद्दू पक जाए तब अमचूर पाउडर और पिसा हुआ गुड डालें, इससे कद्दू की सब्जी खट्टी- मीठी और स्वादिष्ट बनती है ; जो कचौड़ी के साथ बहुत अच्छी लगती है.अन्त में बारीक कटी हरी धनिया डालकर गैस बंद कर दे. कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी रेडी है.
- 8
मटर पनीर की सब्जी•••••
टमाटर, प्याज,अदरक और लहसुन की बताई हुई मात्रा पिसकर उसका पेस्ट बना लें. फ्रोजन मटर को दो से तीन पानी धोकर पानी में भिगो दें. - 9
पनीर को पीस में काट लें और कड़ाही में तेल गर्म कर पनीर को हल्का डीप फ्राई कर निकाल लेंगे. आप बिना डीप फ्राई किए हुए भी मटर पनीर बना सकते हैं.अब कुकर में ऑयल गर्म करें और हींग,जीरे का तड़का दे फिर टमाटर,प्याज,अदरक और लहसुन वाला पेस्ट डालकर तब तक पकाएं जब तक कि उससे ऑयल ना रिलीज होने लगे.
- 10
अब बताए गए सभी मसालें मिलाए और भूनें.अब फ्रोजन हरी मटर डालकर 1 से 2 मिनट और भूनें फिर जरूरत के अनुसार पानी और स्वाद के अनुसार नमक डालें और 1 सीटी लगाएं. कुकर में बनी हुई मटर पनीर की सब्जी एक तो जल्दी बन जाती है और दूसरी स्वाद में भी अच्छी लगती है. मटर पनीर की सब्जी रेडी है अब इस पर हरी धनिया स्प्रिंकल कर दें.
- 11
पुलाव•••••
बासमती चावल को 4-5 बार धोकर 15 मिनट के लिए सोक (भिगोकर) कर रखें. चित्र के अनुसार पुलाव के लिए सभी साबुत मसाले और काजू निकाल कर रखें. मटर को पानी में भिगोकर और गाजर,प्याज को काटकर रखें. - 12
कुकर को गर्म कर घी डालें और उसमें हींग सहित सभी साबुत मसाले डालें और भूने.15 सेकेन्ड बाद बारीक कटे प्याज़ डालें और हल्का लाल कर ले.अब गाजर,मटर डालें और भूनें फिर चावल का पानी निथार दें और उसमें चावल मिलाएं.हल्दी, गर्म मसाला पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर जरुरत के अनुसार पानी डालें और 1 सीटी लगा लें.कुकर की गैस अपने आप रिलीज होने के बाद कुकर खोलें, खिले- खिले से पुलाव रेडी हैं.
- 13
कचौड़ी••••••
गेहूँ के आटे को परात या थाली में छान लें और उसमें सूजी, अजवाइन, मोयन के लिए कुकिंग ऑयल, नमक और कचौड़ी मसाला मिला ले. थोड़ा -थोड़ा पानी डाल कर सख्त डोह तैयार कर ले. - 14
डो को 15 मिनट रेस्ट के लिए ढक कर रखें फिर कचौड़ी बेलकर काढ़ लें.खस्तेदार स्वादिष्ट कचौड़ियां रेडी है.
- 15
चावल और पिस्ता खीर•••••
खीर के लिए चावल को पानी में 15 मिनट के लिए भिगो दीजिए. तय समय के बाद मोटे तली के बर्तन में 1 टी स्पून घी में चावल को 1-2 मिनट भुन लें फिर उसमें दूध मिला दें.दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं बीच- बीच में चलाते भी रहें. - 16
जब चावल पक जाए और खीर गाढ़ी हो चले तब चीनी मिलाएं. अब हरी इलायची पाउडर और पिस्ता पाउडर भी मिलाएं और चलाएं. खीर तैयार होने पर गैस ऑफ कर दे और खीर को ठंडा कर लें.ऊपर से बारीक कटे हुए पिस्ता कतरन और केसर के धागें डालें. स्वादिष्ट चावल और पिस्ता खीर रेडी है.
- 17
आलू की ड्राई सब्जी,बूंदी रायता, सलाद ••••कढ़ाई में कुकिंग ऑयल डालकर गर्म करेंगे फिर उसमें हींग जीरे का तड़का देंगे.फिर बारीक कटे लहसुन, अदरक और हरीमिर्च को कुछ सेकेन्ड पकाकर उसमें कटे हुए आलू डालकर लाल कर लेंगे.अब तैयार पिसा हुआ दरदरा मसाला,नमक और अमचूर मिलाएंगे. सभी को अच्छी तरह मिक्स करते हुए 2-3 मिनट तक और कुक करें.आलू की ड्राई चटपटी सब्जी तैयार है.
बूंदी रायता••••
दही फेंट कर उसमें नमक,भुना पिसा जीरा, लालमिर्च पाउडर मिला लेंगे और धुली हुई बूंदी को मिलाकर रायता तैयार कर लेंगे. - 18
दीपावली स्पेशल प्लैटर रेडी हैं.
- 19
- 20
Similar Recipes
-
दीवाली स्पेशल थाली (Diwali special thali recipe in Hindi)
#tyoharदीवाली सकारात्मक ऊर्जा से भरा उमंगो वाला त्योहार हैं .सभी इस त्योहार को मना कर आन्तरिक खुशी महसूस करते हैं .भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व हैं .हम गृहणियां दीवाली के कई दिन पूर्व से ही तरह- तरह के पकवान खूब जोश और लगन से बनाना शुरू कर देती हैं.उसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं .एक तो वह जो सूखे होते हैं और बहुत दिनों तक आराम से चल जाते हैं और दूसरे तरह के वह व्यंजन जो हम उसी दिन ताजा - ताजा बनाते और खाते हैं . मैंने दीवाली स्पेशल थाली तैयार की हैं जिसका मुख्य आकर्षण "जिमीकंद की सब्जी " हैं ,जो दीपावली पर विशेष तौर से बनायी जाती हैं साथ में "सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी","मसाला काशीफल" और "मावा गुझिया" हैं .इस थाली में 2 तरह की गीली सब्जी और 2 तरह की सूखी सब्जी को सम्मिलित किया हैं .साथ में रायता, फ्राई चावल ,सलाद और मीठे में गुझिया को सम्मिलित किया हैं . Sudha Agrawal -
दीपावली स्पेशल थाली (deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021दीपावली स्पेशल थाली राजमा,गोभी आलू,तोरी,चावल की खीरदिवाली दीपो का त्योहार है यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है आज मैने दीपाली सोशल भोग थाली तैयार की है इसे मैने बिना प्याज,लहसुन के।तैयार किया है Veena Chopra -
तीज स्पेशल थाली (teej special thali recipe in Hindi)
#Augसावन की तीज उत्तर भारत मै बहुत ही हर्षोल्लास की साथ मनाई जाती है, तरह तरह के पकवान बनाए जाते है।महिलायें और पारम्परिक परिधान पहनती है, शृंगार करती है।आज की थाली मै है-पूरीआलू कचौड़ीआलू की सब्ज़ीभिंडीलौकीबूंदी का रायताखीरघेवर Seema Raghav -
करवाचौथ स्पेशल सात्विक थाली (Karwachauth special Satvik thali)
#tyoharभारतीय संस्कृति में करवा चौथ का विशेष महत्व हैं.अपने निर्जला व्रत में भूखे प्यासे रहकर भी सुहागने बड़े ही उमंग और जतन से तरह- तरह के पकवान बनाती हैं. करवा चौथ के शुभ अवसर पर अलग- अलग जगह अपनी मान्यता और संस्कृति के कारण तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं. मैंने करवाचौथ स्पेशल थाली में बिना लहसुन- प्याज के व्यंजन बनाया हैं. मैंने करवाचौथ थाली में बटर पनीर मसाला ,दही बड़ा , गुलगुले, फूलमखाने की खीर ,मिक्स वेज ,मसाला भिण्डी ,आलू फ्राई और कचौड़ी को सम्मिलित किया हैं.अगर सुनियोजित ढंग से पूर्व तैयारी कर बनाएं तो बहुत आराम से करवाचौथ स्पेशल थाली तैयार हो जाती हैं .हमारे यहाँ गुलगुला और खीर विशेष रूप से प्रसाद में भी चढ़ाया जाता हैं .आइए देखते हैं करवा चौथ स्पेशल सात्विक थाली के व्यंजन की विधियां 😊👉 Sudha Agrawal -
त्योहार की थाली (tyohar ki thali recipe in Hindi)
त्योहार के सीजन में मनाया जाने वाला खाना जिसमें 2 तरह की रसेदार सब्जी, दो सूखी सब्जी, रायता, पुलाव , पूरी कचौड़ी सलाद पापड़ चटनी और मीठा इतना सब कुछ रहता है। #tyohar #GA4#week8#post1#pulav Mukta Jain -
नवरात्रि कन्या भोग प्रसाद थाली (navratri kanya bhog prasad thali recipe in hindi)
#Ap1 #Awcआज नवमी के उपलक्ष्य में मैंने कन्याओ के पसंद की थाली तैयार की हैं .इसमें माता रानी का प्रिय भोग सूजी का हलवा, चना पूरी तो हैं ही साथ में आलू की सिंपल ड्राई सब्जी और आलू टमाटर की सात्विक तरी सब्जी भी सम्मिलित हैं . Sudha Agrawal -
नॉर्दन तड़का थाली (Northern Tadka Thali Recipe in Hindi)
#home #mealtime #week3उत्तर भारत के व्यंजन में बहुत विविधता और वैरायटी होती हैं, साथ ही बहुत लजीज होती हैं. तरह- तरह के बेशुमार डिश होते हैं, इसीलिए मैंने नाम दिया हैं "नॉर्दन तड़का थाली बेशुमार."...मैंने थाली में दाल - चावल, पनीर की सब्जी, आलू की रसेदार सब्जी , भिन्डी की सब्जी ,बैगन-पालक की सब्जी ,रोटी ,सेवई ,कचूमर सलाद ,रॉयता ,फ्रेश आम, आम के अचार को सम्मिलित किया हैं .क्षेत्रफल में बड़ा और अपनी उदारता के कारण आस-पास के राज्यों के व्यंजन का भी प्रभाव रहता हैं. Sudha Agrawal -
करवा चौथ स्पेशल थाली(karwa chauth special thali recipe in hindi)
#kcआज करवा चौथ का त्यौहार है हर किसी के घर में कुछ ना कुछ पकवान बनता ही है मैंने भी आज करवा चौथ के दिन मूंग की दाल का हलवा मटर पनीर की सब्जी और शाही पनीर और पूरी बनाई है। साथ में दही भल्ले भी बनाए हैं Rashmi -
करवा चौथ स्पेशल थाली (बिना लहसुन प्याज़ के सात्विक)
#choosetocook#Kcw#Oc #week2 भारत में बहुत से तरह के व्रत और त्योहार होते हैं उनमें करवा चौथ का अपना एक अलग ही स्थान है. इस दिन सुहागिने निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रोदय के पश्चात अर्ध्य देकर व्रत का पारण करती हैं . इस दिन घरों में तरह-तरह के सात्विक पकवान बनाए जाते हैं. बड़े बूढ़ों और बच्चों को भी इस दिन का विशेष इंतजार रहता है. इस पावन दिवस पर बनाए गए सभी पकवान सभी को बहुत सुस्वादु लगते हैं. मेरे परिवार में भी इस पावन दिवस पर कई तरह के पकवान बनाने की परंपरा रही है. अपनी संस्कृति की परंपरा को निभाने में गौरव और आनंद दोनों की ही अनुभूति होती है . इन पकवानों में विशेष स्वाद आता है और सभी पकवान बिना लहसुन और प्याज़ के बनाए जाते हैं. मेरी इस करवा चौथ स्पेशल थाली में दही वड़ा,झटपट मटर पनीर , हरे कद्दू की मसाला सब्जी, खीर, गुलगुला, उड़द दाल का वड़ा और मसाला कचौड़ी सम्मिलित है . यह एक संपूर्ण थाली है क्योंकि इसमें नमकीन, मीठा, खट्टा और तीखा.... सभी स्वाद मौजूद हैं . Sudha Agrawal -
करवा चौथ स्पेशल थाली (Special Thali recipe in Hindi)
#kcw#2022मैंने करवा चौथ त्यौहारके उपलक्ष में सीताफल की सब्जी ,दम आलू ,और मूंग की दाल का हलवा बनाया है। Rashmi -
राम नवमी स्पेशल थाली(ram navmi special thali recipe in Hindi)
#awc#ap1 🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्र और राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को राम नवमी (भगवान राम के जन्मोत्सव) k रूप में मनाया जाता है और मातारानी का भोग भी लगाया जाता है। इस दिन प्रायः सभी घरों में खीर, पूड़ी बनाई जाती है और छोटी छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।मैंने आज इसी अवसर पर साबूदाना खीर, आलू की सब्जी, मेथी दाना की सब्जी, भिंडी की सब्जी और पूड़ी बनाई है। Parul Manish Jain -
जन्माष्टमी स्पेशल भोग प्रसाद थाली (Janmashtami special bhog prasad thali recipe in hindi)
#jc #week3#sn2022 जन्माष्टमी का त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. जन्माष्टमी के खास मौके पर लड्डू गोपाल के लिए उनके पसंदीदा भोग लगाए जाते हैं .इस त्योहार पर लड्डू गोपाल के लिए पंचामृत, मक्खन मिश्री,धनिया पंजीरी,मखाना खीर और पेड़ा अवश्य ही बनाए जाते हैं .इस दिन ज्यादातर लौंग भोग में कान्हा के पसंद के पकवान बनाते है और उसी प्रसाद का सेवन कर के अपना जन्माष्टमी का व्रत तोड़ते है . जन्माष्टमी के उपलक्ष में मैंने पंचामृत, धनिया पंजीरी,मथुरा केसर पेड़ा, मक्खन मिश्री, मखाना ड्राई फूड खीर बनाकर जन्माष्टमी भोग प्रसाद थाली तैयार की है. इन सभी की विस्तृत रेसिपी चित्रों के साथ पहले ही पोस्ट की हुई है, जिसे आप सब देख सकते हैं. पंचामृत और मथुरा के सचित्र रेसिपी मैंने यहां दी हैं और अन्य प्रसादों की रेसिपी बतायी है ,आइए मेरे साथ देखते हैं! Sudha Agrawal -
नवरात्रि भोग प्रसाद थाली (Navratri bhog prasad thali recipe in Hindi)
#nvd# navmiजय माता दीनवरात्रि में नवमी के दिन हलवा, चने, खीर ,पूरी बनाकर माता रानी को भोग लगा अपनी श्रद्धा और प्रेम अर्पण करते हैं. इस भोग प्रसाद थाली की विशेष महत्व हैं और इसमें विशेष स्वाद होता है. इस थाली में साथ में आलू की सात्विक सब्जी है| Sudha Agrawal -
नवमी भोग प्रसाद की थाली (navami bhog prasad ki thali recipe in Hindi)
#feast नवरात्रि प्रसाद#ST3 #UPनवमी या अष्टमी को मातारानी को हलवा, पूड़ी और चने का भोग लगाते हैं. ऐसी मान्यता हैं कि मां को हलवा पूड़ी और चने का भोग काफी प्रिय है.इसलिए व्रत रहने वाले श्रद्धालु अष्टमी और नवमी को हलवा पूरी और चने का प्रसाद बनाते हैं और मां को चढ़ाते हैं. प्रसाद का यह स्वरूप पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचलित हैं, यू पी में नवरात्र का व्रत रखने वाले हर घर में अष्टमी और नवमी में यही प्रसाद बनाया जाता हैं .मैंने साथ में आलू की सात्विक ड्राई सब्जी भी बनाई है .इस प्रसाद में विशेष स्वाद होता है.आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि ! Sudha Agrawal -
दीवाली स्पेशल सात्विक थाली (diwali special satvik thali recipe in Hindi)
#tyoharदीवाली हमारा बहुत ही खास त्यौहार है।तरह तरह की चीज़े बनाने और खाने का त्योहार मतलब दीवाली।आज मैंने ये थाली बनाई है।इसमें मैंने शामिल किया है मिक्स कठोल(फलिया),मसाला भिंडी,मिक्स सब्जी, दाल,चावल,पूरी,खट्टा ढोकला, बटाटा वडा, मेथी पकौड़ा ,बादाम पिस्ता श्रीखंड, सुखडी(गोल पापड़ी),पालक हरी धनिया चटनी,खजूर इमली चटनी,खट्टी कच्ची आंबा हल्दी और ककड़ी टमाटर सलाद।और साथमे बटर मिल्क।हम गोवर्धन पूजा में इसका भोग लगाते है।इसलिए मैंने प्याज़ और लहसुन का उपयोग नहीं किया है।गोवर्धन पूजा भोग के लिए मैंने और भी सामग्री बनाई है।इसका पिक्चर मैंने साथ में अपलोड किया है। Shital Dolasia -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (Navratri Special Vrat thali recipe in hindi)
#Awc #Ap1जय माता दीनवरात्रि के लिए मैंने व्रत थाली तैयार की हैं,जो पूर्ण रूप से सात्विक हैं. इसमें मैंने व्रत वाली पूरी सब्ज़ी की जगह व्रत के कुछ नए व्यंजन भी सम्मिलित किए हैं .इस थाली में स्टफड फराली दही बड़े , व्रत की गोली इडली, साथ में व्रत की मूंगफली चटनी, व्रत वाले आलू, दूधी हलवा , गाजर हलवा, नारियल की मलाईदार बर्फी रखा हैं. आशा हैं कि आप सबको कुछ नए फ़ास्ट के व्यंजन वाली यह थाली अवश्य पसंद आएंगी. सभी व्यंजन की विधि बहुत ही आसान तरीके से बतायी गई हैं. Sudha Agrawal -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली(navratri special vrat thali recipe in hindi)
#Feast#ST2#UPआज मैं बनाने जा रही हूं हमारे यूपी की नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली जिसमें विभिन्न प्रकार के अनेक व्यंजन होते हैं सब्जी रायता मीठा फल आदि सभी कुछ व्रत थली में होते हैं और सेहत से भरपूर होती है Shilpi gupta -
व्रत की फलाहारी थाली (vrat ki falahari thali recipe in Hindi)
#shiv2022#vartमहाशिवरात्रि पर व्रत के लिए मैंने फलाहारी थाली बनाई हैं . यद्यपि फलाहारी थाली के सभी व्यंजन सिंपल होते हैं फिर भी उनमें ईश्वर की अनुकम्पा से विशेष स्वाद आ जाता हैं. मेरे घर में तो सभी को फलाहारी व्यंजन बहुत पसन्द हैं और सच पूछो तो सभी को इस व्रत का इंतज़ार रहता हैं.मैंने इस थाली में आलू टमाटर की व्रत वाली सब्जी, कुट्टू के आटे की पूरी, गाजर की खीर और खीरे का रायता सम्मिलित किया हैं . आइए मेरे साथ देखते हैं व्रत की फलाहारी थाली तैयार करने की सरल विधि! Sudha Agrawal -
नवमी स्पेशल थाली (NavmiSspecial Thali Recipe in Hindi)
#MRW#week4#psr हमारे यहां नवरात्रि सेलिब्रेट नही होती इसलिए कोई फलाहार भी नही बनता है, लेकिन इस बार मैंने पहली बार नौ दिनों tk फलाहार बनाया और अष्टमी और नवमी की स्पेशल थाली भी बनाई। अष्टमी की फलाहारी थाली की रेसिपी मैं शेयर kr चुकी हूं,आज नवमी स्पेशल थाली की रेसिपी आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं। इस थाली में मैंने भोग वाले चने, खीरे का रायता, भंडारे वाली कद्दू की सब्जी, मटर पुलाव पूड़ी और सूजी का हलवा बनाया है। यहां मैं कद्दू की सब्जी, रायता और पूड़ी की रेसिपी करूंगी। ये दोनों थालियां शुद्ध जैन थाली हैं। Parul Manish Jain -
यूपी स्पेशल वेज़ तहरी (UP Special Veg Tahri recipe in hindi)
#dd2मैं उत्तरप्रदेश से हूँ और उप्र में तहरी बहुत प्रचलित हैं.यह चावल,खड़े मसालों और सब्जियों से भरपूर एक वन पॉट डिश हैं जो पौष्टि तो हैं ही साथ ही खाने में बहुत जायकेदार हैं. यह किचन में उपलब्ध सामग्री से झटपट बन जाती हैं. इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता और यह झटपट बन जाती हैं. यह बच्चों- बड़ो सभी को पसंद आती हैं. अभी मार्केट में सब्जियाँ अच्छी आ रही हैं और इन्हें मिलाकर जब तहरी बनायी जाती हैं तो तहरी में विशेष स्वाद आ जाता हैं . आसान सी वन पॉट तहरी की अगर पहले से तैयारी हो ,तो यह झटपट बन जाती है इसे चटनी, रायते के साथ सर्व किया जाता है. Sudha Agrawal -
-
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#box #a बेसन के रसाजे विथ बेसन बूंदी एंड भरवा बेसन मिर्ची (#ebook2021 #week7#besan #Dahi बेसन और दही का यूज़ करते हुए मैंने यह लंच थाली बनाई है. यह सारी डिशेस उत्तर भारत की फेमस और ट्रेडिशनल डिश है।यह सारी लंच डिशेस खाने में बहुत ही टेस्टी और यम्म है। बेसन के रसाजे की सब्जी के क्या कहने. ऊपर से तीखी चटपटी भरवा बेसन मिर्ची... और मीठी बूंदी.. भोजन का आनंद ही दुगुना हो जाता है। भोजन का यह कॉन्बिनेशन एक बार जरूर ट्रॉय करें। Shashi Chaurasiya -
तीज स्पेशल थाली (teej special thali recipe in HIndi)
#sawanआज तीज के इस पावन अवसर पर मैने बनाई ये थाली ।मसाला अरबी पूरी,आलू की कचौड़ी,आलू टमाटर की तरीवाली सब्जी,आलू गोभी की ड्राई सब्जी, खीर और घेवर(बाहर का है) ।तो आप भी ट्राइ कीजिए ये तीज स्पेशल थाली ,,,।।। Gauri Mukesh Awasthi -
स्पेशल कचौड़ी थाली (special kachori thali recipe in hindi)
#mys #d #fd आज हम फ्रेंड्स के लिए स्पेशल कचौड़ी थाली बनाने जा रहे हैं जो सभी को पसंद आएगी। Seema gupta -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#2022 (गोभी आलू की सब्जी, रोटी, चावल,दही, पापड़ और सलाद)#W2#फूलगोभी#टमाटर#गेहूं आटायूपी के लौंग अधिकतर चावल सब्जी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। और मुझे भी बहुत पसंद हैं। इसलिए आज मैंने दोपहर के खाने में सब्जी चावल, रोटी, पापड़,दही और सलाद बनाया है। Lovely Agrawal -
अष्ठमी की थाली (Ashtami ki thali recipe in hindi)
#oc#week1अष्ठमी नवरात्री का 8 वे दिन को बोला जाता हैं इस दिन पारम्परिक त्योहार की तरह ही मनाया जाता हैं कुछ लौंग पूजा करते हैं और छोटी छोटी कन्या को खाना खिलाते हैं Nirmala Rajput -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (navratri special vrat thali recipe in Hindi)
#Navratri2020इस शारदीय नवरात्र में मैंने नवरात्र स्पेशल व्रत थाली तैयार की है। आशा करती हूं कि आप सभी को बहुत ही पसंद आएगी।।नवरात्र स्पेशल व्रत थाली को मैंने रोस्टेड मेवा,फूल मखाने की खीर,सूखे आलू,दही वाले आलू,साबूदाने की खिचड़ी,साबूदाना थालीपीठ,कुट्टू की पूरी,सामक के चावल का डोसा,साबूदाना कटलेट,हरे धनिये की चटनी,आलू का हलवा और मावा की बर्फी से सजाया है।।आइए देखते है इस स्वादिष्ट और जायकेदार थाली की रेसिपी जय माता दी Prachi Mayank Mittal -
त्योहार स्पेशल थाली.(पूरी,मटर की सब्जी, पकौड़े)
#oc #week4 पूरी और मटर की सब्जी सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. घर में कोई भी पार्टी हो या त्योहार ये सब्जी तो बनती ही हैं.बच्चे और बड़े सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं. मैनें मटर की सब्जी में दही और मसाले मिक्स किया है. जो ईसके टेस्ट को और बढ़ा देता है. @shipra verma -
अष्टमी स्पेशल फलाहारी थाली (Ashtmi Special Falahari Thali Recipein Hindi)
#MRW#week4#psr 🙏🙏आप सभी को दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 इस पावन अवसर पर आज मैंने बनाई है फलाहारी थाली,जो पूरी तरह से जैन थाली है, जिसमें मैंने किसी भी तरह का कोई जिमिकंद प्रयोग नहीं किया है। आलू की जगह कच्चे केले का प्रयोग कर ये जैन फलाहारी थाली बनाई है। जिसमें कुछ की रेसिपी मैं लिख रही हूं और कुछ रेसिपी के लिंक शेयर करूंगी। Parul Manish Jain -
नवमी भोग प्रसाद थाली (Navmi Bhog prasad thali recipe in Hindi)
#Oc #Week1#choosetocook महानवमी के भोग प्रसाद का मेरे व परिवार के लिए बहुत महत्व है. मेरा 9 दिन का व्रत रहता हैं और नवमी के ही दिन माता रानी को भोग अर्पित करने के साथ कन्याओं का प्रेम पूर्वक सत्कार करती हूँ .कहते हैं कि माता रानी को हलवा चने बहुत पसंद है.आज के दिन बनाए हुए इस भोग प्रसाद में विशेष स्वाद आ जाता है . आज के इस प्रसाद का सभी को इंतजार रहता है. मेरे घर में यह प्रसाद सभी को बहुत प्रिय है और सभी प्रसाद को बड़े चाव से ग्रहण करते हैं. मेरे 9 वर्षीय पुत्र में इस प्रसाद को लेकर बहुत ललक रहती है और मुझे भी उसे खिलाकर असीम तृप्ति मिलती है. सबका अपना -अपना तरीका है .सब अपने तरीके और हिसाब से प्रसाद तैयार करते हैं पर उनमें एक कॉमन चीज़ होती है.... आस्था युक्त बेहतरीन स्वाद की! तो चलिए देखते हैं नवमी के भोग प्रसाद को आसान विधि से बनाने का तरीका!नवमी भोग प्रसाद थाली (चना,हलवा- पूरी, खीर) Sudha Agrawal
More Recipes
- चना चाट (chana chat recipe in Hindi)
- क्रिस्पी क्रंची चावल सूजी डोसा (crispy crunchy chawal sooji dosa recipe in Hindi)
- अंगूरी रसमलाई (angoori rasmalai recipe in Hindi)
- मक्के की रोटी और सरसों का साग (makke ki roti aur sarso ka saag recipe in Hindi)
- वेजिटेबल चीज़ सैंडविच (vegetable cheese sandwich recipe in Hindi)
कमैंट्स (50)