चना की दाल की लौकी (chana ki dal ki lauki recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#2022
#week4
#chanadal
यह सब्जी चना दाल भिगो कर लौकी और भीगा हुआ चना दाल को टमाटर लहसुन प्याज़ और अन्य मसालों के साथ तेल में भुन कर प्रेशर कुकर में पकाया जाता है

चना की दाल की लौकी (chana ki dal ki lauki recipe in Hindi)

#2022
#week4
#chanadal
यह सब्जी चना दाल भिगो कर लौकी और भीगा हुआ चना दाल को टमाटर लहसुन प्याज़ और अन्य मसालों के साथ तेल में भुन कर प्रेशर कुकर में पकाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 400 ग्रामलौकी
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 3टमाटर छोटे कटे हुए
  4. 3 बड़े चम्मचतेल
  5. 1प्याज मध्यम आकार के बारीक कटी हुई
  6. 1/2छोटे चम्मच सरसों
  7. 1/2छोटे चम्मच जीरा
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1 छोटादालचीनी का टुकड़ा
  10. 2सूखी लाल मिर्च
  11. 4-5लहसुन की कली बारीक़ कटी हुए
  12. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  14. 3/4छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  16. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को धो ले और पानी में आधा घंटा भिगो कर रख दे आधे घंटे बाद चना दाल में से अतिरिक्त पानी निकाल दे

  2. 2

    लौकी की धोकर छिल कर छोटे टुकड़ों में काट ले और चना की दाल की लौकी बनाने की सामग्री एकत्रित कर ले

  3. 3

    गैस चालू कर एक कुकर (मेरे पास 3. 5 लीटर) में मध्यम आंच पर 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें तेल गरम होने पर सरसों डाले चटकने दे फिर जीरा, दालचीनी, सूखी लाल मिर्च और हींग डाले भून लें लहसुन डाले हल्के भूरे रंग का होने तक भून लें

  4. 4
  5. 5

    प्याज डाल दें सुनहरा भूरा होने तक भूने अब सारे मसाले हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और नमक डाल दे भून लें टमाटर डाल दें टमाटर के नरम होने तक भूने

  6. 6
  7. 7
  8. 8

    अब भीगी हुई चना दाल डाल दें मिला ले कटी हुई लौकी डाल दें अच्छी तरह मिला ले दो Sके तीन मिनट भून लें यह स्टेप आवश्यक है लौकी और चना दाल जितनी ज्यादा मसाला के साथ तेल में पकेगी उतना ही अच्छा सब्जी का स्वाद आएगा

  9. 9

    सब्जी अच्छी तरह भुनने के बाद एक कप पानी डाले अच्छी तरह मिला कर कुकर का ढक्कन बंद कर मध्यम आंच पर तीन सिटी होने तक पकने दे गैस बंद कर दे

  10. 10

    कुकर का प्रेशर खत्म होने दे, ढक्कन खोल ले चना की दाल की लौकी बन कर तैयार है धनिया पत्ती डाल दे

  11. 11

    तैयार है चना की दाल की लौकी गरमा गरम सर्व करें रोटी चावल के साथ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes