रबड़ी घेवर (rabdi ghevar recipe in Hindi)

Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626

#2022 #w6 घेवर एक स्वीट्स है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगता है आज मै आपके लिए रबड़ी घेवर बनाई हूँ, आइए देखे ।

रबड़ी घेवर (rabdi ghevar recipe in Hindi)

#2022 #w6 घेवर एक स्वीट्स है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगता है आज मै आपके लिए रबड़ी घेवर बनाई हूँ, आइए देखे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 कपमैदा (घेवर के लिए)
  2. 2 चम्मच घी
  3. 2 कपठंडा पानी
  4. 4आइस क्यूब
  5. 2 चम्मचबेसन
  6. आवश्यकतानुसारतेल
  7. 1 कपचीनी (चाशनी के लिए)
  8. 1/2 कपपानी
  9. 2हरीइलायची पाउडर
  10. 2 कपफुल क्रिम दूध (रबड़ी के लिए)
  11. 1 चम्मचचीनी
  12. 2इलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    घेवर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार मे घी और आइस क्यूब डालकर 2 मिनट चला ले,उसके बाद उसमे दूध, मैदा और बेसन डालकर 2 मिनट चला ले बाद मे ठंडा पानी डालकर थोड़ा गाढा पेस्ट बना ले।

  2. 2

    अब एक छोटा कढाई मे तेल गर्म करे और उसमे तैयार पेस्ट का घोल डाले और उसमे छोटे - छोटे बब्ल परने दे।इस प्रक्रिया को 3 से 4 बाद दोहराए और चम्मच की सहायता से घेवर के बीच मे थोड़ा चला ले ।अब घेवर को सुनहरा होने तक तल ले उसके बाद घेवर को एक प्लेट मे निकाल ले ।

  3. 3

    अब एक बर्तन मे दूध, चीनी औरइलायची पाउडर डालकर रबड़ी बना ले और ठंडा कर ले।

  4. 4

    इसके बाद एक बर्तन मे चीनी और पानी डालकर एक तार की चाशनी बना ले।थोड़ा ठंडा कर ले।

  5. 5

    चाशनी मे घेवर को 10 मिनट भिगोकर रखे इसके बाद एक प्लेट मे निकाल कर उसके ऊपर से रबड़ी और ड्राई फ्रूट से सजाकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626
पर

Similar Recipes