प्याज के पकौड़े (Pyaz ke pakode recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

प्याज के पकौड़े (Pyaz ke pakode recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 5बड़े साइज के प्याज
  2. 2 कपबेसन बेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 5हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1 टेबल स्पूनअदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  11. 1 कपचावल का आटा
  12. आवश्यकता अनुसारसरसो ऑयल फ्राई करने को
  13. 4काली लहसुन की बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    प्याज को छील कर अच्छे से धूल ले और उसे स्लाइस में बारीक काट लें,अब प्याज़ में बेसन चावल का आटा और सभी मसाले डाल दे और अच्छे से मिक्स करे बेसन में जरूरत के हिसाब से पानी डाले।

  2. 2

    गैस ऑन करे कड़ाही रखे और ऑयल डाले अच्छे से गर्म करे बेसन और प्याज़ के मिकस्कर में 1 टी स्पून ऑयल डाले और मिक्स करे। फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे।

  3. 3

    तेल गर्म हो जाय तो पकौड़े को डाल दे और उलट पलट कर अच्छे से लाल होने तक पकाएं और उसे निकाले इसी तरह सारे पकौड़े फ्राई करे निकाले

  4. 4

    रेडी है स्वादिष्ट और क्रिस्पी प्याज़ के पकौड़े

  5. 5

    सर्व करे इसे चटनी सॉस के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes