खस्ता मठरी (Khasta Mathri recipe in hindi)

Sarah
Sarah @cook_37017968
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 1 किलोमैदा
  2. 1/2 कटोरीदेसी घी मोयन के लिए
  3. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  6. 2 चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 छोटा चम्मचपिसी हुई कालीमिर्च
  8. स्वादानुसारहल्का गुनगुना पानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बड़े थाल में मैदे को छान लेंगे फिर उसमें नमक, काली मिर्च,कसूरी मेथी और अजवाइन को डालेंगे और अच्छी तरह दोनों हाथों से मिक्स करेंगे फिर मैदे में बीच में हल्का गड्ढा बनाएंगे और उसमें गर्म देसी घी डालकर अच्छी तरह पूरे आटे में मिक्स करेंगे

  2. 2

    फिर गुनगुने पानी की सहायता से सख्त आटा मलेंगे और आटे को 15 से 20 मिनट रेस्ट करने के लिए रखेंगे फिर उसकी छोटी-छोटी लोई बनाएंगे और मशीन की सहायता से बेल लेंगे(आप चाहे तो चकला बेलन से भी वेज सकते है)

  3. 3

    फिर बेली हुई मठरी पर चाकू की सहायता से 3 कट लगाएंगे जिससे वह फूलेगी नहीं और खस्ता कुरकुरी मठरी तैयार होगी

  4. 4

    और गर्म तेल में मठरी को अलट पलट करते हुए 'तल लेंगे और गोल्डन होने पर सभी मछलियों को निकाल लेंगे लीजिए खस्ता मठरी तैयार है इसे आप 15 से 20 दिन तक स्टोर करके भी रख सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sarah
Sarah @cook_37017968
पर

Similar Recipes