एप्पल के स्टफ्ड पराठे(apple stuffed parathe recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#TheChefStory
#ATW2
बहुत बहुत धन्यवाद @chefsmithsagar sir मैंने आज एप्पल के स्टफड परांठे आपकी रेसिपी से ही बनाया लेकिन मैंने नारियल तेल की जगह घी का इस्तेमाल किया है बहुत ही yummy और टेस्टी बने

एप्पल के स्टफ्ड पराठे(apple stuffed parathe recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW2
बहुत बहुत धन्यवाद @chefsmithsagar sir मैंने आज एप्पल के स्टफड परांठे आपकी रेसिपी से ही बनाया लेकिन मैंने नारियल तेल की जगह घी का इस्तेमाल किया है बहुत ही yummy और टेस्टी बने

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा गुथने के लिए सामग्री
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. नमक स्वादनुसार
  4. 2चुटकीचीनी
  5. 1 चम्मचघी मोयन के लिए
  6. पानी आवश्यकता अनुसार
  7. एप्पल की स्टफिंग के लिए सामग्री
  8. 1एप्पल
  9. 8-10काजू बारीक कटी हुई
  10. 8-10बादाम बारीक कटी हुई
  11. 1/2 छोटा चम्मचदालचीनी क्रश किया हुआ
  12. 1 चम्मचघी
  13. आवश्यकता अनुसार गेहूँ का आटा पराठा बेलने के लिए
  14. घी आवश्यकता अनुसार पराठा सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बॉउल में आटा, नमक चीनी घी डाल कर अच्छी तरह मिला कर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर नरम आटा गूथ ले आधा घंटा रेस्ट करने के लिए छोड़ देंगे

  2. 2

    एप्पल का छिलका निकाल कर कद्दूकस कर लेंगे काजू और बादाम को बारीक काट लेंगे दालचीनी को भी क्रश कर लेंगे

  3. 3

    एक पैन गरम कर दालचीनी काजू और बादाम को भून लेंगे अब कद्दूकस किया एप्पल डाल देंगे |

  4. 4

    और 2 से3 मिनट या फिर एप्पल का पानी सूखते तक पका लेंगे अब इसे एक प्लेट में निकाल लें|

  5. 5

    अब भीगे हुए आटे से एक लोई ले और इसे बेल लें और एप्पल के मिश्रण को बीच मे स्टफ करे और किनारे से बंद कर दे अब हल्के से बेल लें|

  6. 6

    एक तवे में थोड़ा घी गरम करे और तवे में एप्पल के स्टफ पराठे डाले |

  7. 7

    और दोनों तरफ घी लगा कर सुनहरा होने तक शेक ले|

  8. 8

    तैयार है स्वादिष्ट एप्पल का स्टफड पराठा...इसे गरमा गरम सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes