गार्लिक चीज़ी मेकरोनी(garlic cheesy macaroni recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममेकरोनी
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  4. 4-5फरसबीन बारीक कटा हुआ
  5. 1क्यूब चीज़ कद्दू कस किया हुआ
  6. 2 चमचटमाटर सॉस
  7. 1 चमच चिली सॉस
  8. 1 चमच शेजवान चटनी
  9. 1/2 चमचओरिगेनो
  10. 1छोटी कटोरी प्याज का साग बारीक कटा हुआ
  11. 1छोटी कटोरी धनिया पत्ता बारीक कटा
  12. स्वाद के अनुसारनमक
  13. 1 चमचगोल मिर्च पाउडर
  14. 2 चमचसरसों का तेल
  15. 2 चमचबटर
  16. 1पैकेट पास्ता मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी डाल कर उसमे मेकरोनी डालकर 10मिनट तक उबाल कर एक छलनी में डालकर रखे। ठंडा पानी डाल कर धौ ले।

  2. 2

    सभी सामग्री को एक जगह इकट्ठा कर ले।

  3. 3

    एक पैन में तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमे कटा हुआ लहसुन लाल होने तक सेंक ले फिर उसमे कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च और फरसबीन डालकर थोड़ा सा भुने और फिर उसमे पास्ता मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर उसमे शेजवान चटनी दोनों सॉस डालकर मेकरोनी डालकर फ्राई करें।

  4. 4

    ओरिगेनो डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर कददूकस किया हुआ चीज़ डालकर फैला ले ।प्याज का साग डालकर ढककर 2मिनट के लिए छोड़ दें और फिर जब चीज़ पूरी तरह से गल जाए तो उसमे धनिया पत्ता डाले। गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes