मावा गुजिया

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#MRW #w2
होली के अवसर पर गुजिया विशेष महत्व है यह कई तरह से और विभिन्न प्रकार के भरावन से बनाई जाती है ।

मावा गुजिया

#MRW #w2
होली के अवसर पर गुजिया विशेष महत्व है यह कई तरह से और विभिन्न प्रकार के भरावन से बनाई जाती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपघी मोयन के लिए
  3. आवश्यकता अनुसार पानी
  4. भरवान के लिए
  5. 2 कपमावा
  6. 1,1/2 कप चीनी
  7. 1/2 कपकटे हुए मेवा (काजू,बादाम, किसमिस, चिरौजी,पिस्ता)
  8. 4-5इलायची कूटी हुई
  9. 1/4 कपकद्दूकस किया हुआ नारियल
  10. घी आवश्यकता तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मावा को भून कर ठंडा होने दें और सभी मेवे को भून कर अलग निकाल कर रख दें ।

  2. 2

    अब मावा,मेवे चीनी को मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  3. 3

    मैदा में घी का मोयन मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और थोड़ा थोड़ा पानी मिला कर आटा गूँथ लें 10 मिनट तक ढका कर रख दें और फिर छोटी छोटी पूरी बना ले ।

  4. 4

    अब पूरी सांचे में रखे और भरावन भरे अब साइड में पानी लगा कर बंद करे ।

  5. 5

    इसी तरह से सभी गुजिया बनाएं । कढ़ाई में घी गर्म कर मध्यम आंच पर सभी गुजिया को सुनहरा होने तक तल ले । इसी तरह से सभी गुजिया बनाएं ।

  6. 6

    स्वादिष्ट मावा गुजिया के साथ होली का उत्सव मनाइयेऔर मेहमानों का मुँह मीठा कीजिये ।

  7. 7

    होली की रंग भरी शुभकामनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes