गोभी डंठल की सब्जी

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#GoldenApron23
#Week4
गोभी डंठल को फेंके नही ये बहुत फायदेमंद है इसका उपयोग आप सूप सब्जी में कर सकते है ये मैग्नीशियम , फैसफोरस और विटामिन से भरपूर होता है ये वेट लॉस में मदद करता है इसमें लो कैलोरी होता है। मैने आज इसकी सब्जी बनाई है जो खाने में बहुत टेस्टी है।

गोभी डंठल की सब्जी

#GoldenApron23
#Week4
गोभी डंठल को फेंके नही ये बहुत फायदेमंद है इसका उपयोग आप सूप सब्जी में कर सकते है ये मैग्नीशियम , फैसफोरस और विटामिन से भरपूर होता है ये वेट लॉस में मदद करता है इसमें लो कैलोरी होता है। मैने आज इसकी सब्जी बनाई है जो खाने में बहुत टेस्टी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1गोभी के डंठल
  2. 1 छोटाप्याज स्लाइस में कटा
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1/2 टी स्पूनपंच फोरम
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1 टी स्पूनदेशी घी
  8. 3कली लहसुन की बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    डंठल को निकाल ले और अच्छे से छील कर साफ करे धूल कर छोटे पीस में काट ले।

  2. 2

    गैस ऑन करे कराही रखे गर्म हो जाय तब घी डाले घी गर्म हो जाय तब पंच फोरम डाले। चटकने लगे तब स्लाइस प्याज़ बारीक कटी हरी मिर्च और लहसुन डाल दे, प्याज थोड़ा भून जाय तब कटे हुए गोभी के डंठल को डाल दे।

  3. 3

    चलाए अब हल्दी नमक डाल कर ढक कर पकाए आधे मिनट बाद 1/2 कप पानी डाल दे और ढक कर पकाए बीच में चेक करे।

  4. 4

    डंठल पक गया पानी सुख गया है तो ढक्कन खोल कर उसे भून ले अब गैस बंद करे। तैयार है गोभी डंठल की पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्जी।

  5. 5

    सर्विंग बाउल में निकाले और सर्व करें चपाती पूरी या पराठे के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes