सूजी दही की इडली(स्पॉट इडली)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#CA2025
#week11
यह हैदराबादी इडली है|यह हैदराबाद का स्ट्रीट फ़ूड भी है|वैसे तो यह चावल से बनती है पर मैंने इसे सूजी और दही से बनाया है|यह इडली इडली कुकर में नहीं बनाई जाती|इस इडली को तवे पर बनाते हैँ|

सूजी दही की इडली(स्पॉट इडली)

#CA2025
#week11
यह हैदराबादी इडली है|यह हैदराबाद का स्ट्रीट फ़ूड भी है|वैसे तो यह चावल से बनती है पर मैंने इसे सूजी और दही से बनाया है|यह इडली इडली कुकर में नहीं बनाई जाती|इस इडली को तवे पर बनाते हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 5-6करी पत्ता
  4. 1 कपमहीन कटा प्याज़
  5. 1 कपमहीन कटा टमाटर
  6. 1 कपमहीन कटी हरी, लाल शिमला मिर्च
  7. 1 टेबल स्पूनगन पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूनमहीन कटा हरा धनिया
  11. 1 टीस्पूनइनो
  12. 1/4 कपमहीन कटा गाजर

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    दही, सूजी, 1टीस्पून नमक डालकर बैटर बनाये|10मिनट ढक कर रखे|बाद में 1कप पानी मिलाये|बैटर गाढ़ा रहना चाहिए|

  2. 2

    कढ़ाई में 2टीस्पून ऑयल डालें|महीन कटी प्याज़ डालें|थोड़ा फ्राई होने पर शिमला मिर्च डालें|1-2मिनट फ्राई करने के बाद महीन कट किये टमाटर डालें|1टीस्पून नमक, लाल मिर्च पाउडर, गन पाउडर डाले, और प्याज़,टमाटर के मसालें को ढक कर 4-5मिनट धीमी गैस पर पकाये|

  3. 3

    नॉन स्टिक तवे पर प्याज़ टमाटर का मसाला चित्रा नुसार रखे|बनाते समय बैटर में ईनोडालें अब सूजी का बैटर इस मसाले पर डालें|ऊपर वाले हिस्से पर करी पत्ता और थोड़ा गन पाउडर स्प्रिंकल करें|
    ऊपर से जब बैटर सूखने लगे तो इडली पलट दें और ढक कर पूरी तरह पकने तक पकाये|

  4. 4

    स्वादिष्ट इंस्टेंट स्पॉट इडली रेडी है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes