अंकुरित मोठ की मिसल पाव

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

चालीस मिनट
आठ लोग
  1. 200 ग्राममोठ
  2. 2प्याज
  3. तीन टमाटर
  4. दस कली लेहसुन
  5. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  6. एक हरी मिर्च
  7. दो खड़ी लाल मिर्च
  8. दो तेज पत्ता
  9. एक चम्मच राई
  10. एक चम्मच जीरा
  11. आधी छोटी चम्मच हींग
  12. थोड़ा सा कड़ी पत्ता
  13. थोड़ा सा हरा धनिया
  14. दो बड़े चम्मच तेल
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. एक चम्मच लाल मिर्च
  17. एक चम्मच गरम मसाला
  18. आधा चम्मच हल्दी
  19. एक चम्मच धनिया पाउडर
  20. एक चम्मच अमचूर पाउडर
  21. एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  22. फरसाण आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

चालीस मिनट
  1. 1

    मोठ को 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें पूरा पानी निकाल कर कैस्ट्रॉल में 8 घंटे के लिए बंद करके किसी गर्म जगह पर रख दे जिससे वह अंकुरित हो जाएंगे

  2. 2

    प्याज टमाटर हरी मिर्च को बारीक काट ले अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट बना ले और टमाटर को भी पीस ले

  3. 3

    कुकर में तेल गर्म करें इसमेंराई जरा कड़ी पत्ता तेज पत्ता खड़ी लाल मिर्च हींग डालें
    कटा हुआ बारीक प्याज़ डालकर सुनहरा लाल होने तक पकाएं
    टमाटर को पीसकर डालें और सारे सूखे मसाले डालकर तेल ऊपर आने तक पकाएं

  4. 4

    अंकुरित मोठ डालकर एक दो मिनट के लिए भुने उसके बाद आवश्यकता अनुसार पानी डालकर कुकर में एक सिटी आने तक पकाएं

  5. 5

    चटपटी तीखी मसालेदार अंकुरित मोठ मिसल तैयार है

  6. 6

    इससे गरमा गरम रोटी या भाकरी के साथ भी खा सकते हैं

  7. 7

    मैंने इसे पाव ब्रेड के साथ सर्व किया है
    इसके ऊपर फरसान डालें
    बारीक कटे हुए प्याज़ और हरे धनिया से गार्निश करें
    यह खाने में बहुत ही यम्मी बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSprouted Moth Bean Misal Pav