फ्रूट कस्टर्ड झटपट बनने वाला डेजर्ट (Fruit custard quick dessert)

Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
Sydney Australia 🇦🇺

कस्टर्ड पाउडर आमतौर पर दूध, चीनी और अंडे (या अंडे की जर्दी) के मिश्रण से बनाया जाता है, जो विशेष रूप से जर्दी, गर्म होने पर जमने के माध्यम से कस्टर्ड को गाढ़ा करने में मदद करती है। मैंने इस फ्रूट कस्टर्ड पाउडर में दूध और कुछ अपने पसंद के फलों को मिलाकर बनाया है, आप इसमें अपने पसंद के कोई भी फल मिक्स करके बना सकते हैं। यह डेसर्ट बहुत जल्दी बन जाता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है, जो बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आते हैं।

#CA2025
#Fruit_custard
#Healthy_Dessert
#week10

फ्रूट कस्टर्ड झटपट बनने वाला डेजर्ट (Fruit custard quick dessert)

कस्टर्ड पाउडर आमतौर पर दूध, चीनी और अंडे (या अंडे की जर्दी) के मिश्रण से बनाया जाता है, जो विशेष रूप से जर्दी, गर्म होने पर जमने के माध्यम से कस्टर्ड को गाढ़ा करने में मदद करती है। मैंने इस फ्रूट कस्टर्ड पाउडर में दूध और कुछ अपने पसंद के फलों को मिलाकर बनाया है, आप इसमें अपने पसंद के कोई भी फल मिक्स करके बना सकते हैं। यह डेसर्ट बहुत जल्दी बन जाता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है, जो बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आते हैं।

#CA2025
#Fruit_custard
#Healthy_Dessert
#week10

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 2 1/2 कपदूध
  2. 3 बड़ा चम्मचवनीला कस्टर्ड पाउडर
  3. 1/2 कपअंगूर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 1/2 कपनारंगी छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 1/2 कपसेब छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1/2 कपनाशपाती छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  7. 1/2 कपब्लैकबेरी छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  8. 3 बड़ा चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप सभी सामग्री को रेडी करेंगे, और सभी फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में कट कर लेंगे…

  2. 2

    उसके बाद आप एक पैन में दूध के साथ चीनी डालकर दूध को एक उबाल आने तक गर्म करें साथ में अलग एक छोटे बाउल में कस्टर्ड को 3 या 4 बड़े चम्मच दूध में मिक्स कर लें…

  3. 3

    फिर जैसे ही दूध में एक हल्की सी उबाल आ जाय आप गैस का फ्लेम स्लो कर दें और मिक्स किये हुये कस्टर्ड को दूध में डालें और इस समय आपको पूरी ध्यान रखनी होगी लगातार दूध को चलाते रहें नहीं तो दूध में लम्पस पढ़ जायेंगी और कस्टर्ड स्मूद नहीं बनेगीं। जब कस्टर्ड स्मूद और गाढी हो जाय गैस ऑफ कर दें और कस्टर्ड को ठण्डा होने के लिये रूम टेम्परेचर में साइड में रख दें…

  4. 4

    जब कस्टर्ड एकदम से ठंडा हो जाए उसमें सारे कटे हुये फ्रूट्स को उसमें डालकर मिक्स कर लें कुछ कटे हुये फ्रूट्स अलग रखले उपर से गार्निश करने के लिये उसके बाद मिक्स किये हुये फ्रूट कस्टर्ड को फ्रिड्ज में आधे घण्टे के लिये ठंडा होने को रख दें…

  5. 5

    जब फ्रूट कस्टर्ड ठंडा हो जाए उसे फ्रिज से निकाले और सर्विंग बाउल में ठंडा-ठंडा फ्रूट कस्टर्ड में उपर से कटे हुये फ्रूट से गार्निश करके सर्व करें…

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
पर
Sydney Australia 🇦🇺
I 💝Cooking 🧑‍🍳 and sharing 🥰
और पढ़ें

Similar Recipes