सूजी, दूध, पानी, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, नमक स्वाद अनुसार, (आप इसमें सब्जियां भी डाल सकती हैं शिमला मिर्च,प्याज, कॉर्न), कॉर्नफ्लोर और पानी का बैटर, ब्रेड क्रम्ब्स, तलने के लिए तेल
हक्का नूडल्स, शिमल मीर्च जुलिएंस में कटी हुई, पत्तागोभी जूलिएन में कटी हुई, गाजर जूलिएन में काट हुआ, बारीक कटा हुआ अदरक, बारीक कटा हुआ लहसुन, सोया सॉस, थोड़ा सा टमैटो सॉस, नमक स्वाद अनुसार, तेल जररत के हिसाब से
आलू टिक्की के लिए सामग्री-, बड़े उबले आलू, ब्रेड क्रम्ब्स, नमक स्वाद अनुसार, कॉर्नफ्लोर, इमली की मीठी चटनी, हरी धनिया पुदीना की चटनी, फेटी हुई मीठी दही, चाट मसाला, सेव, बारीक कटा हुआ प्याज और धनिया, पापड़ी