मेवा मिल्क केक गुजिया (Mewa milk cake gujiya recipe in hindi)

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 4-5 बड़े चम्मचघी
  3. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  4. आवश्यकता अनुसारपानी
  5. पूरण के लिए
  6. 250 ग्राममिल्क केक
  7. 2 बड़े चम्मचबेसन
  8. 4 बड़े चम्मचनारियल का बुरादा
  9. 4 बड़े चम्मचकाजू बादाम की कतरन
  10. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  11. 4 बड़े चम्मचबुरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में मेदा और घी को अच्छी तरह मिला लें। मुठ्ठी बंध जाए ऐसा मोमन डालें।अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थोड़ा कड़क आटा लगा लें और आधे घंटे के लिए ढक कर रखें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में बेसन को धीमी आंच पर ७-८ मिनट भून लें।

  3. 3

    अब एक बाउल में मिल्क केक, बेसन, नारियल बुरादा, काजू बादाम, इलायची पाउडर और बुरा डालकर अच्छी तरह मिला लें। पूरण तैयार है।

  4. 4

    अब आटे के छोटे छोटे गोलें बना लें और छोटी छोटी पूरी बेल लें।

  5. 5

    पूरी को पलट कर किनारे पर थोड़ा पानी लगा लें और बीच में १ बड़ा चम्मच पूरण भरकर किनारे अच्छी तरह दबा कर जोड़ ले।

  6. 6

    अब हाथ से उसकी किनारी गोठ लें यानी की डिज़ाइन बना लें। थाली में उल्टा रखकर कपड़े से ढककर रखें।

  7. 7

    अब एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल गरम करें और एक एक करके ४-५ गुजिया को डाल कर धीमी आंच पर हल्का सा गुलाबी होने तक तल लें। तैयार है मेवा मिल्क केक गुजिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

Similar Recipes