पास्ता सैंडविच (Pasta Sandwich recipe in Hindi)

Sanuber Ashrafi
Sanuber Ashrafi @tasty_treatbysanu
Jamshedpur

#child
मेरे बच्चों को सैंडविच बहुत पसंद है और मैं हमेशा इसमें नये नये प्रयोग करती रहती हूँ। तो आज मैंने अपने बच्चों के लिए बनाया पास्ता भरे हुए सैंडविच।

पास्ता सैंडविच (Pasta Sandwich recipe in Hindi)

#child
मेरे बच्चों को सैंडविच बहुत पसंद है और मैं हमेशा इसमें नये नये प्रयोग करती रहती हूँ। तो आज मैंने अपने बच्चों के लिए बनाया पास्ता भरे हुए सैंडविच।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामएलबो पास्ता
  2. 1 बड़े चम्मचपास्ता मसाला
  3. 4ब्रेड स्लाइस
  4. 2 बड़े चम्मच मेयोनेज़
  5. 2 बड़े चम्मचटोमाटोकेचप
  6. 1गाजर बारीक कटी हुई
  7. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 बड़े चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचमक्खन
  11. 1 लीटरपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में पानी गर्म करें।

  2. 2

    अब उसमें पास्ता, नमक और 1 छोटी चम्मच तेल डालकर पास्ता के मुलायम होने तक उबालें।

  3. 3

    अब पास्ता को छान कर अलग रख दें।

  4. 4

    एक कड़ाही में तेल गरम कर प्याज़ डाल कर तलें।

  5. 5

    अब उसमें अपनी पसंद की सब्जियां डाल कर तेज़ आंच पर 2 मिनट पकायें।

  6. 6

    अब उसमें उबला हुआ पास्ता, टोमाटोकेचप और पास्ता मसाला डाल कर मिलाएं।

  7. 7

    अब सबको अच्छी तरह मिलाने के बाद उसमें मेयोनेज़ मिलाएं।

  8. 8

    ब्रेड के स्लाइस पर टोमाटोकेचप लगाएं।

  9. 9

    अब उन पर पका हुआ पास्ता बराबर से डाल कर फैलाएं।

  10. 10

    अब उनपर दूसरा ब्रेड स्लाइस रख कर ब्रश से मक्खन लगाएं।

  11. 11

    एक ग्रिल पैन गर्म कर उसपर सैंडविच को ग्रिल करें।

  12. 12

    ग्रिल्ड पास्ता सैंडविच तैयार है, बच्चों को खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanuber Ashrafi
Sanuber Ashrafi @tasty_treatbysanu
पर
Jamshedpur
I'm a big foodie and proud to be a home chef
और पढ़ें

Similar Recipes