मैंगो कप केक (mango cupcake recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#sh
#fav
#Mango_Cup_Cake
कप किसे पसन्द नही ? सभी को पसन्द आते है। बच्चो को , बडो को । ऊपर से मैंगो कप केक , जो सभी पसन्द करते है। मैने इसमे टूटी-फ्रूटी भी लगाई है। वीपड क्रीम और मैंगो पयूरी का भी उपयोग किया है। थोडा और अच्छा लगे इसलिए पुदिने की पत्ती भी लगाई है।

मैंगो कप केक (mango cupcake recipe in Hindi)

#sh
#fav
#Mango_Cup_Cake
कप किसे पसन्द नही ? सभी को पसन्द आते है। बच्चो को , बडो को । ऊपर से मैंगो कप केक , जो सभी पसन्द करते है। मैने इसमे टूटी-फ्रूटी भी लगाई है। वीपड क्रीम और मैंगो पयूरी का भी उपयोग किया है। थोडा और अच्छा लगे इसलिए पुदिने की पत्ती भी लगाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 1.5 कपमैदा :
  2. 70 ग्रामबटर :
  3. 150 ग्रामकन्डेन्स्ड मिल्क
  4. 1/4 कपदूध :
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा :
  6. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर :
  7. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस :
  8. 1 चम्मचटूटी-फ्रूटी :
  9. आवश्यकतानुसारमैंगो प्यूरी
  10. गारनीश के लिए
  11. आवश्यकतानुसारव्हिप्पड क्रीम :
  12. आवश्यकतानुसारमैंगो प्यूरी
  13. आवश्यकतानुसारपुदिने की पत्ती

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बटर और कनडेन्सड मिल्क को एक बाउल मे मिक्स कर ले। तब तक मिक्स करते रहिए जब तक यह हल्के पीले रंग का ना हो जाए।

  2. 2

    इसमे अब वनीला ऐसेंस और थोडा दूध मिला कर मिक्स करे। अब मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंगसोडा छान कर मिलाए और अच्छी तरह मिक्स करे।

  3. 3

    अब इसमे बाकि बचा हुआ दूध मिला कर चलाए और 1-2 चम्मच मैंगो प्यूरी मिलाए।

  4. 4

    इस मिश्रण को पेपर कप मे डाले और ऊपर से टूटी-फ्रूटी लगाए। ओवन को 180 डिग्री पर प्री हीट करे और 15 के लिए कप केक बेक करे।

  5. 5

    कप केक को ओवन से निकाल ले और ठंडा होने दे। ठंडा होने पर वीपड क्रीम और मैंगो प्यूरी से गारनीश करे और ऊपर पुदिने की पत्ती लगाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes