लौकी की बर्फी (lauki ki barfi recipe in Hindi)

Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
शेयर कीजिए

सामग्री

1 और 1/2 घंटा
8-10 लोग
  1. 1 किलोग्रामलौकी
  2. 200 ग्राममावा
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. 1/2 कटोरीमलाई
  5. 2 चम्मचघी
  6. आवश्यकतानुसारहरा फूड कलर
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा चांदी वर्क
  8. 50 ग्रामकाजू
  9. 50 ग्रामबादाम
  10. 4-5इलायची

कुकिंग निर्देश

1 और 1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को कदूकस कर लीजिये,

  2. 2

    गैस चालू कीजिये ओर उसपे कड़ाई रखके उसमे घी डाल दीजिये

  3. 3

    फ़िर उसमे कदूकस की हुई लौकी डाल दें और 5-10 मिनट तक धीमी आँच पर पकने दें

  4. 4

    मावे को कदूकस कर ले और फिर उसमें मावा डाले और अच्छे से मिलाएं और साथ मे थोड़ी सी मलाई ओर एक चुटकी फूड कलर की डाल दे

  5. 5

    बीच -बीच में कड़ाई में चमच मारते जाए फ़िर उसमें चीनी डाल दे ओर अच्छे से मिला दे

  6. 6

    हम लौकी को तब तक पकाएंगे जब तक वो अच्छे से जमने की कंसिस्टेंसी में नहीं हो जाती

  7. 7

    फिर उसमे हम कटे हुए काजू, बादाम औरइलायची पाउडर डाल देंगे और चमच से मिलाते जाएंगे

  8. 8

    फिर गैस बंद कर दे

  9. 9

    बर्फी को जमने के लिए एक प्लेट ले ओर उसमे थोड़ा सा घी लगाए

  10. 10

    फिर लौकी की बर्फी के मिश्रण को उस प्लेट में डाल दे ओर उसे जमने के लिए रख दे ओर उसपे चांदी वरक चिपका दे

  11. 11

    बर्फी को चाकू के साथ काट लीजिए
    हमारी लौकी की बर्फी बनकर तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
पर

Similar Recipes