मटन दालचा (Mutton Dalcha recipe in hindi)

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. 250 ग्राममटन
  2. 1 कपचना दाल
  3. 3टमाटर
  4. स्वाद अनुसारअदरक लहसुन पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 3 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  8. स्वाद अनुसारगरम मसाला पाउडर
  9. स्वाद अनुसारइमली का रस स्वादानुसार
  10. आवश्यकतानुसारखडा गरम मसाला दालचीनी,इलायची, तेज़ पत्ता
  11. तडके केलिए
  12. 1/4 चम्मचजीरा
  13. 5मीटा नीम
  14. आवश्यकतानुसारहरी धनिया

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    चना दाल को धोकर रात भर भिगोकर रखे

  2. 2

    कुकर में दाल डालकर उसमे हल्दी पाउडर, नमक और टमाटर डालकर 3सिटी आने तक पकाए

  3. 3

    दाल का अच्छी तरह पेस्ट कर ले और और तंडा होने के लिए रकदे

  4. 4

    मटन को धोकर उसमे बारीक कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च का पेस्ट,हल्दी पाउडर, अदरक लसृन पेस्ट,नमक दालचीनी, बडि इलायची, तेज पत्ता और हरी धनिया और मिटा नीम डालकर 10 मिनट के लिए रकदे

  5. 5

    एक पतिले मे मटन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 2गलास पानी डालकर पकाए 15मिनटों के लिए पानी डरइ होने के बाद अच्छी तरह भूनकर कटि हुइ लौकि डालकर 10मिनट के लिए पकने

  6. 6

    लौकि जब अच्छी तरह पक जाए तो दाल का पेस्ट और इमली का रस स्वादानुसार डालकर मटन मे अच्छी तरह पकने दे15 मिनटों के लिए

  7. 7

    पैन मे तेल डालकर जीरा और मिटा नीम डालकर चटक ने दे उसके बाद तडके वाला तेल मटन दालचे के उपर से डालकर हरी धनिया से गारनिश करले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes