छत्तीसगढ़ रागी/मडिया पेज (ragi madiya page recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#HLR
#Ap4
रागी छत्तीसगढ़(बस्तर) का प्रसिद्ध खट्टा और ठंडा पेय है। इसे यहां के बोलचाल की भाषा में माडिया कहा जाता है। इसे चक्की में पीस कर इसके पीसान को गरम पानी में उबालकर पकाते हैं फिर ठंडा हो जाए इसे ठंडे पेय की तरह पीया जाता है जो कि खासकर गर्मियों के दिनों शरीर को ठंडक पहुंचाता है। ये औषधीय गुणों से भरपूर डायबिटीज के मरीजों को खाली पेट पीने और इसकी सूखी रोटी भी बनाकर खिलाते हैं।

छत्तीसगढ़ रागी/मडिया पेज (ragi madiya page recipe in Hindi)

#HLR
#Ap4
रागी छत्तीसगढ़(बस्तर) का प्रसिद्ध खट्टा और ठंडा पेय है। इसे यहां के बोलचाल की भाषा में माडिया कहा जाता है। इसे चक्की में पीस कर इसके पीसान को गरम पानी में उबालकर पकाते हैं फिर ठंडा हो जाए इसे ठंडे पेय की तरह पीया जाता है जो कि खासकर गर्मियों के दिनों शरीर को ठंडक पहुंचाता है। ये औषधीय गुणों से भरपूर डायबिटीज के मरीजों को खाली पेट पीने और इसकी सूखी रोटी भी बनाकर खिलाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 1कप रागी
  2. 1कप चावल
  3. 1मुट्ठी चावल के दाने (मिला कर पकाने हेतु)
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 6गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    रागी और चावल को एक साथ मिला कर हम मिक्सी जार में पीस लेंगे ।

  2. 2

    इस पीसान को नॉर्मल पानी में घोल कर ४,५ घंटे तक या रात भर के लिए ढक कर रख देंगे!(इस से घोल में खट्टापन आता है)।जब बनाना है एक गहरे बर्तन में ६,७ गिलास पानी डालकर उबलने देंगे इसमें एक मुट्ठी चावल डाल ५ मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    इसके बाद घोल को चम्मच से चलाते हुए उबलते पानी से डालकर १०,१२ मिनट तक पकाएंगे।

  4. 4

    पकते हुए गाढ़ा होने लगेगा। गैस बंद कर दें। एक बाउल में निकाल लेंगे। फिर गिलासों में निकाल कर सर्व करें।इसे कटे आम में सेंधा नमक और चिल्ली फ्लैक्स डाल कर सर्व किया। आम के साथ इस पीने से बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

  5. 5

    नोट _ इस पेय को बचपन में हमने चूल्हे पर मिट्टी के हांडी में बनाते देखा था । अब समय बदल गया । इसे मिक्सी जार में पीस कर गैस पर भी बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes