पंजाबी राजमा जीरा चावल (Punjabi rajma jeera chawal recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
6 लोग
  1. 250 ग्राम राजमा
  2. 2तेजपत्ता
  3. 4-5लौंग
  4. 4-5काली मिर्चदाना
  5. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  6. 1बड़ी इलायची
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1खड़ी लाल मिर्च
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  17. थोड़ा सा हरा धनिया
  18. 2प्याज
  19. 3टमाटर
  20. 8,10कली सूखा लहसुन
  21. 2 बड़े चम्मचतेल
  22. जीरा चावल के लिए
  23. 1 कटोरा चावल
  24. 1 बड़ा चम्मचतेल
  25. 2 चम्मचजीरा
  26. 1तेजपत्ता
  27. 1छोटी इलायची
  28. थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    राजमा को अच्छे से धो कर रात भर भिगोकर रखें सुबह कुकर में दो गिलास पानी डालकर नमक तेजपत्ता दालचीनी काली इलायची डालकर 8 सीट आने तक पकाएं

  2. 2

    पैन में तेल गर्म करें इसमें सारे खड़े मसाले डालें प्याज़ हरी मिर्च सूखे लहसुन का पेस्ट डालकर प्याज़ को लाल होने तक पकाएं
    कटा हुआ टमाटर तथा सूखे मसाले डालने टमाटर सॉफ्ट होने तक और तेल ऊपर आने तक पकाएं

  3. 3

    इसमें उबला हुआ राजमा उसके पानी सहित डाल दें ढककर 20 मिनट तक पकने दें इसमें जीरा पाउडर गरम मसाला डालकर और 5 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    कसूरी मेथी और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं और 5 मिनट तक पकाएं
    तैयार है स्वादिष्ट गरमा गरम पंजाबी स्टाइल राजमा

  5. 5

    चावल को अच्छे से धो कर आधे घंटे तक भिगोकर रखें
    कुकर में तेल गरम करें उसमें जीरा तेजपत्ता और हरी इलायची डालें चावल को धोकर डालें 4, 5 मिनट तक पकाएं
    चावल का डबल पानी डालकर दो सीटी आने तक पकाएं

  6. 6

    प्रेशर निकलने पर कुकर खोलें हरा धनिया डालें और अच्छे से मिक्स कर लें
    तैयार है स्वादिष्ट फ्लेवर जीरा चावल

  7. 7

    गरमा गरम राजमा और चावल को प्याजऔर हरे धनिए से गार्निश करें

  8. 8

    स्वादिष्ट पंजाबी स्टाइल राजमा चावल का आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes