मिक्स वेजिटेबल

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#AK
#पत्ता गोभी
#गोभी
#प्याज
#जीरा

आज हमने बनाई है पत्ता गोभी, गोभी, मटर, प्याज सबको मिलाकर मिक्स वेजिटेबल। आप चाहे तो अपने पसन्द की सब्जी भी डालकर बना सकते है।

मिक्स वेजिटेबल

#AK
#पत्ता गोभी
#गोभी
#प्याज
#जीरा

आज हमने बनाई है पत्ता गोभी, गोभी, मटर, प्याज सबको मिलाकर मिक्स वेजिटेबल। आप चाहे तो अपने पसन्द की सब्जी भी डालकर बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपपत्ता गोभी कटी हुई
  2. 1/2 कपमटर
  3. 1 कपफूल गोभी कटी हुई
  4. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  5. 2प्याज कटे हुए
  6. 1आलू कटा हुआ
  7. 1टी-स्पून अदरक कटी हुई
  8. 2 टेबल स्पूनतेल
  9. 1टी-स्पून जीरा
  10. 1/4टी-स्पून हींग
  11. 1/4टी-स्पून हल्दी पाउडर
  12. 1/2टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4टी-स्पून नमक
  14. 1टी-स्पून धनिया पाउडर
  15. 1टी-स्पून अमचूर पाउडर
  16. 1/2टी-स्पून गर्म मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जीयो को काटकर धो ले।

  2. 2

    अब एक पैन मे तेल गर्म करे। इसमे जीरा और हींग का तडका लगाए। प्याज को हल्का भूरा होने तक भून ले।

  3. 3

    अब इसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स कर ले। अदरक और सभी सब्जीया डालकर मिला दे।

  4. 4

    नमक डालकर कवर कर लगा दे। थोडी थोडी देर मे देख ले की सब्जी पकी या नही।

  5. 5

    जब सब्जी पक जाए तब धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गर्म मसाला डालकर कर मिक्स कर ले।

  6. 6

    लिजिए तैयार है मिक्स वेजिटेबल। सर्विग बाउल मे निकाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes