मोठ दाल वड़ा विथ लौकी (Moth Dal Vada with bottle gourd recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#ga24
#Moth
#Lauki
#Mint
आज फर्स्ट टाइम मैंने मोठ दाल के वड़े बनाए जो शाम के नाश्ते के रूप में सभी को बहुत पसंद आए.अमूनन वड़ा चने की दाल या उड़द की धुली दाल से बनता है.आज मैंने इसे मोठ की दाल से ट्राई किया तो बहुत अच्छा लगा.इसे क्रिस्पी और स्वादिष्ट बनाने के लिए मैंने पोहा और नींबू का इस्तेमाल किया है .
यह एक कुरकुरा और स्वादिष्ट स्नैक्स है.मोठ की दाल एक पौष्टिक दाल है. इस दाल में प्रोटीन अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होता है इसके अलावा ये विटामिन बी का भी अच्छा स्त्रोत है.इसमें आयरन,कॉपर, मैग्नीशियम, कैल्शियम,पोटैशियम, फास्फोरस, सोडियम और जिंक जैसे न्यूट्रिशन की मात्रा भी शामिल होती है.

मोठ दाल वड़ा विथ लौकी (Moth Dal Vada with bottle gourd recipe in Hindi)

#ga24
#Moth
#Lauki
#Mint
आज फर्स्ट टाइम मैंने मोठ दाल के वड़े बनाए जो शाम के नाश्ते के रूप में सभी को बहुत पसंद आए.अमूनन वड़ा चने की दाल या उड़द की धुली दाल से बनता है.आज मैंने इसे मोठ की दाल से ट्राई किया तो बहुत अच्छा लगा.इसे क्रिस्पी और स्वादिष्ट बनाने के लिए मैंने पोहा और नींबू का इस्तेमाल किया है .
यह एक कुरकुरा और स्वादिष्ट स्नैक्स है.मोठ की दाल एक पौष्टिक दाल है. इस दाल में प्रोटीन अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होता है इसके अलावा ये विटामिन बी का भी अच्छा स्त्रोत है.इसमें आयरन,कॉपर, मैग्नीशियम, कैल्शियम,पोटैशियम, फास्फोरस, सोडियम और जिंक जैसे न्यूट्रिशन की मात्रा भी शामिल होती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमोठ की दाल
  2. 1 कपलौकी कद्दूकस की हुई
  3. 3/4 कपपोहा
  4. 1 छोटाप्याज (बारीक कटा)
  5. 2-3 चम्मचपुदीना की पत्तियां
  6. 1 छोटा चम्मचअदरक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचनींबू का रस या 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. जरूरत के अनुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मोठ की दाल को पानी से 3 से 4 बार वॉश कर पानी में भिगो देंगे.

  2. 2

    5-6 घंटे में यह दाल अच्छी तरह फूल जाती है. अच्छी तरह मोठ दाल के फूल जाने पर इसे छलनी पर डाल दें.

  3. 3

    लौकी को कद्दूकस कर लेंगे फिर उसका रस निचोड़ कर अलग रख देंगे.

  4. 4

    अब मोठ दाल को मिक्सर जार में डाल देंगे.उसमें अदरक, जीरा, हींग मिला देंगे

  5. 5

    पोहा डालकर पीस लेंगे फिर उसे एक बर्तन में ट्रांसफर कर लेंगे.

  6. 6

    अब मोठ दाल के मिक्सर में बारीक कटा प्याज, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, लौकी और नमक मिला देंगे.

  7. 7

    पुदीना पत्ती को भी बारीक- बारीक काट कर डाल देंगे

  8. 8

    अब मोठ दाल के मिक्सर से वड़ा का शेप बना लेंगे

  9. 9

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म कर मध्यम आंच पर मोठ दाल वड़ा को दोनों साइड से गोल्डन होने तक फ्राई कर लेंगे.

  10. 10

    हमें वड़ों को तेज आंच पर नहीं तलना है, नहीं तो वड़े अंदर से कच्चे रह जाएंगे.

  11. 11

    कुरकुरे और स्वादिष्ट मोठ दाल वड़े तैयार हैं.

  12. 12

    मोठ दाल वड़ा को अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व कर आनंद लें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes