आलू बुखारे की खट्टी मीठी चटनी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#स्पेन
#आलू बुखारा
#cookpadindia

आलू बुखारे की खट्टी मीठी चटनी

#ga24
#स्पेन
#आलू बुखारा
#cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 सर्विंग
  1. 4आलू बुखारा
  2. 3 बड़ा चम्मचगुड़ का पाउडर
  3. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  4. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 छोटा चम्मचसोंठ पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचपंच फोड़न
  10. थोड़ी सी किशमिश
  11. 1 छोटा चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    आलू बुखारे की खट्टी मीठी चटनी बनाने की सभी सामग्री इकट्ठी कर लें फिर आलू बुखारे को धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें तथा इसके बीज अलग कर दें।

  2. 2

    अब गैस पर एक कड़ाही में देशी घी गरम करें इसमें जीरा और पंच फोड़न मसाले का तड़का दें फिर कटा हुआ आलू बुखारा डालें काली मिर्च पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें काला नमक मिलाएं

  3. 3

    और थोड़ा पानी डाल कर इसे ढंक कर गलने तक पकाएं जब आलू बुखारा नरम हो जाए तो इसमें गुड़ डालें सोंठ पाउडर डालें

  4. 4

    चाट मसाला डालें और थोड़ी देर और पकाएं जब आलू बुखारे की चटनी थोड़ी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें

  5. 5

    आलू बुखारे की खट्टी मीठी चटनी तैयार है जब यह ठंडी हो जाए तो इसे शीशे के जार में रखे

  6. 6

    स्वादिष्ट चटपटी खट्टी मीठी आलू बुखारे की चटनी पूरी पराठे के साथ सर्व करें

  7. 7
  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes