मार्किट स्टाइल अमूल दूध शेक (Market style Amul milk shake recipe in hindi)

Priti agarwal
Priti agarwal @cook_9638863

यह बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी है

मार्किट स्टाइल अमूल दूध शेक (Market style Amul milk shake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. १ लिटरफुल क्रीम दूध
  2. ४ बड़ी चम्मच.चीनी
  3. १ बड़ी चम्मच.मक्की का आटा
  4. २ बड़ी चम्मच.दूध पाउडर
  5. ४-५ बूंदपिला कलर
  6. कुछ केसर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में दूध को बॉईल होने रख दीजिये मध्यम गैस पर

  2. 2

    जब उसमे उबाल आ जाये तो १० मिनिट को पकने दीजिये केसर और चीनी डाल कर.

  3. 3

    अब उसमे एक कटोरी में कोल्ड दूध लेकर मक्की का आटा डाल कर घोल ले और बॉईल दूध में डाल कर चलाते रहे.

  4. 4

    फिर दूध पाउडर को भी पानी में घोल कर वो भी डाल दें और लगातार चलाते हुए १० मिनिट को और पका ले.

  5. 5

    अब गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे.

  6. 6

    जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमे पिला कलर डाल कर मिक्स कर दे और दूध को छलनी से छान ले.

  7. 7

    अब दूध को बोतल में भर कर फ्रीज़ में ठंडा होने रख दे.

  8. 8

    ठन्डे ठन्डे दूध बोतल का मजा ले.

  9. 9

    आप इसी तरह इससे और फ्लॉवर्ड बना सकते है. जैसा की कोको पाउडर को दूध में बॉईल करते समय डाल दें और पिला कलर को छोड़ दे फिर ऊपर से चॉकलेट सिरप डाल दे.

  10. 10

    या फिर पिस्ता डाले तो हरा कलर डाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti agarwal
Priti agarwal @cook_9638863
पर

कमैंट्स

Similar Recipes