पोटैटो पेटीज (Potato Patties recipe in Hindi)

Shah Prity Shah Prity
Shah Prity Shah Prity @prity72cook_20902006
Rajkot
शेयर कीजिए

सामग्री

2लोग
  1. पोटैटो सीट के लिए
  2. 2 कप गेहूं का आटा
  3. 1/4 चम्मच नमक
  4. 1/4 चम्मच अजवाइन
  5. 100 ग्राम बटर
  6. 3 चम्मच घी
  7. 1/2 कप पानी
  8. स्टफिंग के लिए
  9. 2पोटैटो बोइल किए हुए
  10. 1प्याज
  11. 1कैप्सिकम
  12. 1गाजर
  13. 1 चम्मच अदरक,लहसुन पेस्ट
  14. 1 चम्मच नमक
  15. 1/2 चम्मच ओरिगैनो
  16. 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
  17. 2 चम्मच तेल
  18. 1/4 चम्मच हल्दी
  19. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  20. अन्य सामग्री
  21. आवश्यकतानुसारदूध
  22. आवश्यकतानुसारपानी
  23. आवश्यकतानुसारमैदा
  24. आवश्यकतानुसारबटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे मे नमक,घी मिलाएं.अब 2 चम्मच बटर मिलाकर पानी से आटा गूने,और 15 मिनट फ्रिज मे रख कर ढक दे.

  2. 2

    अब आटा बाहर निकालकर मैदा छीडक कर थीक रोटी बेले.बटर को बेलन से पतला बेले और रोटी के उपर रखकर रोटी को पेक करके फ्रीज मे 15 मिनट बेग मे रखें.फिर निकालकर यही प्रोसेस 4/5बार करे.

  3. 3

    अब पेन मे तेल गरम करके अदरक,लहसुन की पेस्ट डाले.अब प्याज़ डालकर पकाये,फिर गाजर,कैप्सिकम, पोटैटो के छोटे टूकडे करके सभी मसाले डाले.

  4. 4

    अब मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके 5 मिनट के बाद ठंडे होने रखें.

  5. 5

    अब सीट को फ्रीज मे से नीकालकर बेले.थोड़ा पतला.अब चार पार्ट करले.

  6. 6

    अब सभी मे मिश्रण भर के पानी से फोल्ड करले.और सभी पेटीज मे बटर औ दूध लगाकर प्रीहीट अवन मे 180डिग्री पर 25/30मिनट बेक करें.

  7. 7

    तैयार है पोटैटो पफ या पेटीस

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shah Prity Shah Prity
Shah Prity Shah Prity @prity72cook_20902006
पर
Rajkot
❤️❤️❤️I love cookinggggg❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes