सामग्री

45 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 2 कपगेहूं का दरदरा आटा
  2. 1/2 कपहांडवा प्री मिक्स
  3. 2 कपमेथी भाजी
  4. 3 चमचतेल
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 8-10लहसुन
  7. 4-5 चमचगुड
  8. 1/2 कपदही या तो बटर मिल्क
  9. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  10. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चमचअजवाइन
  12. 1 चमचआचार मसाला
  13. 1/4 चमचबेकिंग सोडा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. तड़के के लिए:--
  16. 2 चमचतेल
  17. 1/4 चमचराई
  18. 1 चमचतिल
  19. 4-5लहसुन की कालिया

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    मेथी भाजी को अच्छे से धो के पानी निकाल दे बटर मिल्क में लहसुन, हरी मिर्च ओर गुड डाल कर मिक्सी में क्रास करे

  2. 2

    एक बर्तन में गेहूं का आता ओर हांडवे का प्री मिक्स ले उसमे नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,अजवाइन, डाल कर मिक्स करे ओर उसमे बटर मिल्क जो गुड ओर लहसुन वाला बनाया है वो डाले, तेल ओर मेथी भाजी डाले

  3. 3

    सब को मिक्स करे ओर उसमे आचार मसाला ओर बेकिंग सोडा डाल कर मिक्स करे ओर मुठिया को 30 मिनिट के लिए स्टिम कर ले

  4. 4

    जब मुठिया स्टिम हो जाए तब उसे ठंडा होने दे ओर उसे काट ले ओर एक कड़ाई में तेल ले उसमे राई,तिल ओर लहसुन के टुकड़े डाल कर अच्छे से भून

  5. 5

    उसमे मुठिया को डाल कर मिक्स करे ओर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin
पर
में हाउस वाइफ हूं कुकिंग मेरी हॉबी है
और पढ़ें

Similar Recipes