सामग्री

2 लोग
  1. 7-8स्ट्रॉबेरी
  2. 1 कपठंडा दूध
  3. 2-3 छोटी चम्मचचीनी या पीसी हुई चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    स्ट्रॉबेरी को छोटे टुकड़ों मे काट कर मिक्सी जार मे डालें।

  2. 2

    अब उसमे चीनी डालकर पीसकर पेस्ट बनाए।

  3. 3

    अब उसमे दूध डालकर चलाए। आप उसमे वनीला या स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम भी दूध के साथ डाल सकते है।यहाँ मैने आइसक्रीम नही डाली है। तैयार स्ट्रॉबेरी शेक को गिलास मे निकाल कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

Similar Recipes