क्रिस्पी सूजी टोस्ट (crispy suji toast recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#tpr
सूजी टोस्ट का अपना ही मजा है इसमें सारीवेजिटेबल है और ये क्रिस्पी होता है जिससे यह चाय के साथ बहुत ही मजा देता है 💞👌👌

क्रिस्पी सूजी टोस्ट (crispy suji toast recipe in Hindi)

#tpr
सूजी टोस्ट का अपना ही मजा है इसमें सारीवेजिटेबल है और ये क्रिस्पी होता है जिससे यह चाय के साथ बहुत ही मजा देता है 💞👌👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 व्यक्ति
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 5-6ब्रेड स्लाइस
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई छोटी
  7. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मचनमक किया स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 कटोरीतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में हम सूजी लेंगे और उसमें दही मिलाएंगे और फिर थोड़ा सा पानी मिलाकर इसको रेस्ट के लिए रखेंगे ताकि हमारी सूजी अच्छे से फूल जाए

  2. 2

    अब हम सारी सब्जियों को काट लेंगे और सूजी फूलने के बाद हम बैटर में सब्जियों को डाल देंगे

  3. 3

    अब हम इसमे सारे मसाले ऐड करेंगे और सारे मसालो को अच्छे से मिक्स करेंगे

  4. 4

    अब हम एक ब्रेड की स्लाइस लेंगे और यह बैटर हम उस पर लगाएंगे और फिर उसको तवे की तरफ तेल लगाकर बैटर वाली साइड को सेकेगे धीमी आंच पर ताकि हमारी बैटर वाली ब्रेड सिक जाए और कुरकुरी भी बने

  5. 5

    ब्रेड को हम दोनों तरफ से शेक लेंगे और फिर इसको बीच में से कट करके ट्रायंगल शेप में सैंडविच बनाएंगे और सॉस और चाय के साथ सर्व करेंगे 👍🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes