हलवा पूरी चना (halwa poori chana recipe in Hindi)

priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153

#cwsj2 नवरात्र स्पेशल हलवा पूरी चना

हलवा पूरी चना (halwa poori chana recipe in Hindi)

#cwsj2 नवरात्र स्पेशल हलवा पूरी चना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 20 मिनट
6 लोग
  1. हलवा
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 कपदूध
  5. 2 1/2 कप पानी
  6. 1/2 कपदेसी घी
  7. 7-8हरी इलायची
  8. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए काजू किशमिश बादाम
  9. चना
  10. 250 ग्राम चना
  11. 3-4 चम्मचसरसों का तेल या घी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  15. 2-3कटी हुई हरी मिर्च
  16. 1 चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचचना मसाला
  21. 1 चम्मचचाट मसाला
  22. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए हरा धनिया
  23. पूड़ी
  24. 1/2 चम्मचअजवाइन
  25. 1/2 चम्मचहल्दी
  26. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. स्वादानुसारनमक
  28. 1 कपदूध दूध
  29. 2 कप गेहूं का आटा
  30. 1/2 कपपानी
  31. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 20 मिनट
  1. 1

    हलवा बनाने के लिए एक कढ़ाई या एक पैन में घी डालें, घी पिघलने लगें तो उसमें सूजी डालें और इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें।इसी समय दूरी तरफ एक पैन में जरूरत के मुताबिक पानी लें और उसमें चीनी डालकर धीमी आंच पर चाशनी तैयार करें।

  2. 2

    जब सूजी हल्की ब्राउन हो जाए तो उसमें आधा कब गर्म दूध डालें आप इसमें चाशनी औरइलायची डालें और एक उबाल आने दें। इसके बाद आंच को धीमी करके 10 मिनट पकाएं

  3. 3

    काजू किशमिश बादाम डालकर गार्निश करें और गर्म-गर्म सर्व करें।

  4. 4

    टिप्स- हलवा बनाते वक्त लम्बे हैंडल वाला पैन इस्तेमाल करें क्योंकि जब आप सूजी में चाशनी डालेंगे तो उसमें काफी ​भाप बनती है और छिटें आपके हाथ पर आने से हाथ जल भी सकता है।

  5. 5

    चना- चने को कुकर में दो गिलास पानी डाल कर दो से 3 सीट लगा दे उसके बाद एक कढ़ाई ले कढ़ाई में तेल डालें तेल गर्म हो जाए तो उसमें हरी कटी हुई मिर्च हींग जीरे का तड़का दें आधी कटोरी पानी ले उसमें हल्दी धनिया पाउडर जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर कश्मीरी पाउडर चाट मसाला चना मसाला लेकर चम्मच से मिक्स कर ले उसके बाद उसको तड़के में डाल दें इससे आपको मसाला जलेगा नहीं और अच्छे से पक जाएगा

  6. 6

    फिर आप मसाले को चलाते रहे मसाला आपका पक जाए तो उसमें उबले हुए चने डाल दें और और नमक डाल दे और चलाएं फिर थोड़ी देर चने को पकने दे 3 से 5 मिनट के अंदर आपका चना तैयार हो जाएगा फिर उसमें हरी धनिया डालकर सर्व करें

  7. 7

    टिप्स- चने में हमेशा मसाला डालें तो उसे पानी में मिक्स करके डालें अगर आप बिना पानी में मिक्स किए हुए मसाले डालेंगे तो आपका मसाला जल जाएगा

  8. 8

    पूरी एक कड़े कटोरे में या परात में दो कप आटा ले उसमें आधा चम्मच अजवाइन डालें आधा चम्मच लाल मिर्च आधा चम्मच हल्दी पाउडर आधा चम्मच नमक डालें और उसे दूध से साने फिर उसके बाद उसे पानी से डालकर आटा लगाएं

  9. 9

    एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल ले उसे गर्म करें तेल जितना गर्म होगा पूरियां उतनी अच्छी और फूली हुई निकलेंगे आटे की लोई से छोटे-छोटे पेड़े बना ले फिर उसे तेल या घी लगाकर बेले और गर्म तेल में तले आपकी पूरिया तैयार

  10. 10

    टिप्स - तेल अगर ठंडा रहा तो आपकी पूरिया फूली हुई नहीं निकलेंगे पूरी का आटा हमेशा थोड़ा कड़ा होता है अगर आप उसे बहुत मुलायम लगाएंगे तो आप की पूरियां फूली हुई नहीं निकलेगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priyanka rishabh shukla
priyanka rishabh shukla @cook_31921153
पर
mujhe khana banana aur pyaar se khilana bahut pasand hai.. mai jaldi apna khud ka YouTube channel b chalu karne wali hu..mai aur khana bnana aisa h ... ki cooking krna meri life me bhut important hai
और पढ़ें

Similar Recipes