छोले अमृतसरी (chole amritsari recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hrs
5-6 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकाबुली चना
  2. 5-6प्याज़
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 1 चम्मच सोडा
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 2 टुकड़ाअदरक का
  7. 2टमाटर
  8. 4-5 चम्मच छोले मसाले
  9. 2 चम्मच धनिया ज़ीरा पाउडर
  10. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मच कसौरी मेथी
  12. 1/2 कपचाय पत्ती का पानी
  13. 1 चम्मच हल्दी
  14. 1 चम्मच चीनी
  15. 7-8लहसुन की कली
  16. आवश्यकतानुसारतेल
  17. 2 छोटी चम्मचघी
  18. 2-3सूखी लाल मिर्च
  19. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. आवश्यकता अनुसारखारा गर्म मसाला लौंग
  21. 4/5इलायची
  22. 2-3 दालचीनी

कुकिंग निर्देश

1 hrs
  1. 1

    चना को ८-९ घंटा भींगोकर रखें ।अब अच्छी तरह से धो लें और पानी को झाड़ लें ।३ प्याज़ अदरक लहसुन और टमाटर का पेस्ट बना लें ।

  2. 2

    २-३ प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक काट लें ।अब कुकर को गैस में चढ़ाकर ३ टेबलस्पून तेल डालकर खारा गर्म मसाला और सूखी लाल मिर्च का फोड़न दें ।

  3. 3

    अब कटी हुई प्याज़ और हरी मिर्च को डालकर अच्छी तरह से भुने प्याज़ लाल होने पर प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट ४ टेबलस्पून डालकर अच्छी तरह भुन लें अब धनिया ज़ीरा पाउडर नमक १ १/२ टेबलस्पून हल्दी चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर धीमी आँच पर पकाते रहे ।

  4. 4

    ५-७ मिनट के बाद कसौरी मेथी और अमचूर पाउडर डाल दें और हिलाते रहे ।अब सोडा डालकर चाय पत्ती के पानी को डाल दें इससे बबल्स आने लगेंगे और टेस्ट भी अच्छा आयेगा

  5. 5

    अब चना को डालकर ४-५ मिनट तक पकाये फिर ३ कप पानी डालकर ८-९ सीटी होने दें अब ढक्कन खोलकर घी डाल दें और रोटी या चावल के साथ सर्व करें ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes