वेज सैंडविच (Veg sandwich recipe in Hindi)

Seema Singhal
Seema Singhal @SeemaSinghal742
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2लोग
  1. आवश्यकतानुसारब्रेड-
  2. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  3. 1 कपप्याज
  4. 1 कपशिमला मिर्च
  5. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  6. 1/2 कपपत्ता गोभी
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 4 चम्मचवेज मेयोन
  9. 1/2 चम्मचचीनी
  10. आवश्यकतानुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    ब्रेड के किनारो को कट कर लेंगे फिर हरी चटनी को ब्रेड पर लगाये I सभी ऊपर समग्री को मिक्स करे।

  2. 2

    सभीसब्जियो को कट कर लेंगे इक कटोरा मैं सबको मिक्स करेंगे उसमे मायोनी मिक्स करेंगे उसमे काला नमक और चीनी सबको मिक्स करेंगे अब एस मिक्सर को ब्रेड पार लगाएंगे दुसरे ब्रेड पर हरी चटनी लगायेंगे और हम ब्रेड के ऊपर लगायेंगे।

  3. 3

    अब ब्रेड के ऊपर मक्खन लगायेंगे और नॉन स्टिक पैन पर लो फ्लेम पर सेकेन्गे ब्राउन होने तक सेके और सर्व करे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Singhal
Seema Singhal @SeemaSinghal742
पर

Similar Recipes