मसाला मैगी (Masala Maggi Recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट मैगी
  2. 1शिमला मिर्च कद्दूकस की हुई
  3. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  4. 2 चम्मचटमाटर प्युरी
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैगी को गर्म पानी में नमक डालकर उबालते है ।जब यह गल जाए तो इसे छान लेते हैं और इसका पानी निकाल देते हैं ।

  2. 2

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें कद्दूकस की हुई गाजर कटी हरी मिर्च व शिमला को डालकर हल्का सा नमक डालकर दो मिनट के लिए ढक देते हैं ।

  3. 3

    जब यह गल जाए तो इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर भूने फिर इसमे मैगी डालकर मिक्स कर ले साथ ही इसमें मैगी मसाला भी डाल दे ।

  4. 4

    मसाला मैगी तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes