वॉटरमेलन लेमोनेद (watermelon lemonade)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
2 मेम्बर्स
  1. 1वॉटर मिलन, (तरबूज)
  2. 2नीम्बू
  3. पुदीना -कुछ पत्तियाँ काला नमक
  4. 1/2 छोटा चम्मच काला नमक

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    एक तरबूज लेकर उसको बीच में से काटेगे जिससे उसके 2टुकडे बराबर हो जाएं । अब तरबूजके एक हिस्से का बीच का गुदा(प्लम) निकाल लेंगे।

  2. 2

    एक हिस्से के प्लम को स्कूपर की सहायता से गोल कटींग करेंगे,और एक हिस्से का मिक्सी में पुदीना मिलाकर जूस निकाल कर छान लेंगें ।

  3. 3

    अब जूस मे एकछोटा चम्मच नींबू का रस,1/2छोटा चम्मच काला नमक डालेंगे और जूस को एक हिस्से जिसका प्लम निकाला और कट नही किया उसमे एक अछे तरीके से डाल ेंगे ।

  4. 4

    इसको ठंडा करने के लियेआइस के 5-6 क्यूबसडालेंगे। पोदिने की पत्तियाँ,निंबूके और कटे हुवे स्कूप के साथ मनभावन तरीके से सर्व करेगे। बहुत शानदार ठंडा ठंडा कूल कूल गर्मी का ड्रिंक वॉटरमेलन लेमोनेद तेयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes