सलाद टोस्ट सैंडविच (Salad toast sandwich recipe in Hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#child
बच्चों को उनका खाना यदि आकर्षक दिखे तो वो फटाफट खाने बैठते हैं। और कुछ व्यंजनों के तो बस नाम भर से ही उनकी भूख बढ़ जाती है। जैसे चीज़, सैंडविच आदि। तो आज मैंने उनके पसंद की सलाद टोस्ट सैंडविच बनाई जिसमें मैंने चीज़ और मेयोनीज भी डाला है। मेरे घर पर नाश्ते में सबको बहुत पसंद आती है। कम समय में बन भी जाती है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
५ सैंडविच
  1. 10ब्रेड स्लाइस
  2. 1मीडियम प्याज
  3. 2मीडियम टमाटर
  4. 1 छोटाखीरा
  5. आवश्यकता अनुसारमेयोनीज ब्रेड पर लगाने के लिए
  6. आवश्यकता अनुसारमक्खन ब्रेड टोस्ट करने के लिए
  7. आवश्यकता अनुसारचीज़ स्लाइसेज
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    प्याज, टमाटर और खीरा को पतला पतला सलाद जैसा गोल गोल काट लें। जैसा ऊपर फोटो में दिख रहा है।

  2. 2

    अब ब्रेड स्लाइसेज पर एक तरफ मेयोनीज और दूसरी तरफ मक्खन लगा लें। अब एक ब्रेड स्लाइस लें, मेयोनीज लगे साइड के उपर प्याज, टमाटर और खीरा की २-२ पतली टुकड़े डालें। उसके ऊपर नमक और काली मिर्च छिड़क लें। अब चीज़ स्लाइस को उसपर डालें, दूसरी ब्रेड स्लाइस से ढक दें।

  3. 3

    सैंडविच मेकर में या तवा पर टोस्ट कर लें। हरी चटनी या टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes