मैंगो शेक (Mango Shake recipe in hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#Child
दोस्तों, आम का सीज़न हो तो बिना मैंगो शेक के बच्चों की फेवरेट लिस्ट पूरी नहीं हो सकती। आखिर हम भी कभी बच्चे थे और मैंगो शेक के लिए कभी ना नहीं करते थे। गाढ़ी, क्रीमी, रिच मैंगो शेक की तो बात ही कुछ अलग है। मुझे तो ठंडा ठंडा कूल कूल मैंगो शेक काफी पसंद है और आपको? तो आइए इसकी रेसिपी देखते हैं।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2मीडियम साइज़ के आम का पल्प छिलका निकाल कर
  2. 1 कपठंडा दूध
  3. 1 टेबल स्पूनचीनी (आम की मिठास के अनुसार एडजस्ट करें)
  4. 2 टेबल स्पूनअमूल क्रीम (घर की क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
  5. 1आम छोटे छोटे टुकड़ों में कटे
  6. आवश्यकतानुसार चेरी, टूटी फ्रूटी, ड्राई फ्रूट्स गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सर जार में आम का पल्प, चीनी और थोड़ा सा दूध मिलाकर चलाएं।

  2. 2

    इसके बाद थोड़ा और मिल्क डालकर फिर से पीसें। लास्ट में क्रीम मिलाएं और अच्छे से मिक्स होने तक पीस लें। एक सर्विंग गिलास लें। सबसे नीचे कटे आम के टुकड़े डालें और उसके ऊपर आम का मिश्रण डालें।

  3. 3

    कटे हुए आम के टुकड़े डाल दें और एक बार फिर से आम का मिश्रण ऊपर तक भेर दें।

  4. 4

    अब सबसे उपर टूटी फ्रूटी, आम के टुकड़े, और चेरी डाल कर गार्निश करें।

  5. 5

    ठंडा ठंडा मैंगो शेक सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes