ओरियो बिस्कुट केक

Anupama Mishra
Anupama Mishra @cook_24125473
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पैकेट बिस्कुट 130gm
  2. 1 कपदूध
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. 1 पैकेटईनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्कुट का क्रीम हटा के मिक्सी के जार में डाल कर पाउडर बना लें

  2. 2

    चीनी डालकर आधे मिनट के लिए मिक्सी और चला ले

  3. 3

    अब दूध डालकर 30 सेकेंड के लिए मिक्सी को चला ले। अब सारे पेस्ट में एक चमच ईनो डाल के चला दे पेस्ट जब हल्का सा फूल जाए तो ।

  4. 4

    केक टिन को घी से ग्रीस कर ले और अपने बैटर को डालकर प्री हिट कुकर में 35 से 40 मिनट के लिए मध्य आंच पर केक को पकने दें

  5. 5

    जब केक बिल्कुल ठंडा हो जाए तो सर्विंग प्लेट में निकाल ले और जेम्स के साथ डेकोरेट कर ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Mishra
Anupama Mishra @cook_24125473
पर

Similar Recipes