चोको बिस्कुट केक (Choco biscuit cake recipe in hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
12लोगो के लिए
  1. 3 बड़े पैकेटओरियो बिस्कुट
  2. 1/2 कटोरी चीनी
  3. 2 कटोरीदूध
  4. 1/4 पैकेट ईनो
  5. 1/2 चम्मचमैदा
  6. 1/2 चम्मचतेल
  7. -2 पैकेटहेर्शेय चॉकलेट सिरप सजाने के लिए
  8. 1 पैकेटहाईड एन सीक बिस्कुट सजाने के लिए
  9. 2 पैकेटजेम्स सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्किट की क्रीम निकाल ले. अब बिस्किट, चीनी, दूध को मिक्सी में डाल कर धोल बना ले

  2. 2

    अब माइक्रोवेव बाउल में तेल लगा कर मैदा छिड़क दे. अब बिस्किट का धोल डाल कर इनो डाल दे. फिर इसे माइक्रोवेव मेंजिस तरह से हम कोई भी चीज गरम करते हैं उसी तरह से 5मिनट के लिए रख दे.अब थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दे.

  3. 3

    अब हेर्शेय चॉकलेट सिरप और हाईड एन सीक बिस्किट से सजा दे.औरओरियो बिस्किट की क्रीम के फूल बना कर उसके ऊपर जेम्स से सजा दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes