छोले चाट (Chole chaat recipe in Hindi)

Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038

#chatori
छोले चाट उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है इस चाट को बहुत कम समय पर घर पर ही बना सकते है यह चाट स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है छोले में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है कम कैलोरी वाला ये स्वादिष्ट व्यंजन स्वाद और सेहत दोनों के लिए उपयुक्त है।

छोले चाट (Chole chaat recipe in Hindi)

#chatori
छोले चाट उत्तर भारत में बहुत लोकप्रिय है इस चाट को बहुत कम समय पर घर पर ही बना सकते है यह चाट स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी है छोले में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है कम कैलोरी वाला ये स्वादिष्ट व्यंजन स्वाद और सेहत दोनों के लिए उपयुक्त है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
२ लोग
  1. 2 कपकाबुली चना (छोले चना)
  2. 5आलू
  3. 2प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 2 टी स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 4 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 2 टी स्पूनछोले मसाला
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/3 कपइमली चटनी
  13. 1/2 कपदही
  14. 2 टी स्पूनचाट मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    इसे बनाने के लिए छोले चने को ४ घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए।

  2. 2

    आलू, प्याज,टमाटर,हरी मिर्च को बारीक काट लीजिए।l

  3. 3

    प्रेशर कुकर में २ बड़े चम्मच तेल डालकर गरम करिए ।तेल गरम हो जाने कर उसमें जीरा,प्याज,हरी मिर्च,हल्दी पाउडर डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए।

  4. 4

    फिर बारीक कटे आलू डालकर मिक्स कर लीजिए और २ से ३ मिनट ढक कर पका लीजिए।फिर इसमें भीगे हुए चने डालकर मिक्स कर लीजिए।और ५ मिनट भून लीजिए

  5. 5

    एक कटोरी में धनिया पाउडर,छोले मसाला,लाल मिर्च पाउडर मिक्स कर लीजिए। इसमें ४ -५ चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए।

  6. 6

    छोले अच्छी तरह भून जाने पर इसमें बारीक कटे टमाटर, मसाले वाला पेस्ट और नमक डालकर मिक्स कर लीजिए। ३ से ४ मिनट मसाला भून लीजिए। फिर २ से ३ गिलास पानी डालकर ३-४ सीटी आने तक पका लीजिए।छोले अच्छी तरह गल जाने पर इसे प्लेट पर निकाल लीजिए।

  7. 7

    ऊपर से दही डालिए,फिर चाट मसाला,इमली चटनी, बारीक कटा प्याज,और पापड़ी डालकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038
पर

Similar Recipes