डबल डेकर ग्रिल्ड सैंडविच(double decker grilled sandwich)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ebook2021
#week5
#sh
#fav
मुंबई के मशहूर सैंडविच जो जल्दी बनते हैं। खाना बहुत स्वादिष्ट लगता है। यह स्वस्थ भी है। आप इसके बहाने बच्चों को सब्जियां भी खिला सकते हैं। बच्चे भी बड़ों को पसंद करते हैं। ले देख

डबल डेकर ग्रिल्ड सैंडविच(double decker grilled sandwich)

#ebook2021
#week5
#sh
#fav
मुंबई के मशहूर सैंडविच जो जल्दी बनते हैं। खाना बहुत स्वादिष्ट लगता है। यह स्वस्थ भी है। आप इसके बहाने बच्चों को सब्जियां भी खिला सकते हैं। बच्चे भी बड़ों को पसंद करते हैं। ले देख

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 6ट्रैंगल ब्रेड
  2. मेयोनीज स्तुफ्फिंग
  3. 11/2कप(कॉर्न, रेड, पीली,हरी शिमला, गाजर,पर्पल पत्ता गोभी)
  4. 3 टी स्पूनमेयोनीज
  5. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. नमक स्वादनुसार
  7. चीज़ स्तुफ्फिंग
  8. 100 ग्रामपनीर
  9. 1/2 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  10. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 टी स्पूनओरिगैनो
  12. 1 टी स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  13. 4-5ककड़ी स्लाइस
  14. 4-5प्याज़ स्लाइस
  15. 4-5टमाटर स्लाइस
  16. प्रोसेस चीज़ आवश्यकता अनुसार
  17. 1/4 कपहरा धनिया
  18. बटर आवश्यकता अनुसार
  19. हरी चटनी आवश्यकता अनुसार
  20. सैंडविच मसाला आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अब पनीर, हरी शिमला मिर्च, नमक, हरा धनिया, काली मिर्च, अजवाइन, चिल्ली फ्लेक्स डालकर एक दूसरे बाउल में मिला लें।

  2. 2

    सब्जी को 11/2 कप प्याले में डालिये. अब मेयोनेज़ डालें। नमक, काली मिर्च डालें और मिलाएँ।

  3. 3

    अब ब्रेड पर बटर लगाएं. अब हरी चटनी डालें। सभी ब्रेड पर लगाएं। अब मेयोनीज को ब्रेड के स्लाइस पर रख दें। अब सैंडविच मसाले डालें। अब इसके ऊपर दूसरी ब्रेड रख दें। फोटो में दिखाया गया है।

  4. 4

    अब पनीर की स्टफिंग डालें। अब खीरा, टमाटर, प्याज के टुकड़े डाल दें। अब सैंडविच मसाला डालें। नमक छिड़कें।

  5. 5

    अब पनीर को कद्दूकस कर लें। अब ऊपर से ब्रेड स्लाइड्स लगा दें। मक्खन लगाएं। पनीर भी डालें।

  6. 6

    अब ओवन को प्रीहीट करें। अब 180 डिग्री पर 20 से 25 मिनट तक बेक करें। इसे आप ग्रिल्ड में भी कर सकते हैं.

  7. 7

    अब एक प्लेट में कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर चटनी और सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes